South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(IND vs SA) चार मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 नवंबर(शुक्रवार) को जोहानसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम (The Wanderers Stadium) में खेला गया. चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रहीं और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों पर 73 रन जड़ दिए. टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट खोकर 283 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से तिलत वर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 120 रनों की धमाकेदार पारी खेली. यह भी पढ़ें: संजू सैमसन के छक्के से वांडरर्स स्टेडियम में महिला को लगी चोट, रोने की वीडियो हुई वायरल
इस आतिशी पारी के दौरान तिलत वर्मा ने महज 47 गेंदों पर नौ चौके हुए 10 छक्के लगाए. तिलत वर्मा के अलावा संजू सैमसन ने भी महज 56 गेंदों पर छह चौके और नौ छक्के जड़कर 109 रन बनाए. इस पारी के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर रिकार्ड्स की झरी लगा दी. जिसमें से कुछ मुख्य रिकार्ड्स की चर्चा नीचें करेंगे.
विदेशी ज़मीन पर भारत का सबसे बड़ा स्कोर: इस मैच में भारतीय टीम ने केवल 19.5 ओवर में 282/1 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो विदेशी ज़मीन पर भारत का सबसे बड़ा टी20 स्कोर बन गया.
संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धुआंधार पारियां: संजू सैमसन ने 55 गेंदों में 108 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने केवल 47 गेंदों में नाबाद 120 रन ठोके. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 209 रनों की अटूट साझेदारी की, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई.
टी20आई में पहली बार एक पारी में दो शतक: इस मुकाबले में संजू सैमसन ने 108 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने नाबाद 120 रन ठोके, जिसके बदौलत दोनों ने एक अनोखा रिकार्ड्स बनाया, जो इससे पहले टी20आई के इतिहास में पहली बार हुआ है.
एक साल में तीन शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने संजू: संजू सैमसन इस उपलब्धि के साथ एक साल में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. उनकी यह उपलब्धि भारत के बल्लेबाजी इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है.
रिकॉर्ड शतक और छक्कों की बारिश: यह पहली बार हुआ जब एक टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में भारत के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए. इसके अलावा, भारतीय टीम ने एक पारी में कुल 23 छक्के लगाए, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.
इस रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट की क्षमता को और भी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. संजू और तिलक की यह साझेदारी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए हमेशा यादगार रहेगी. इस प्रदर्शन से भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट में अपनी आक्रामकता और बल्लेबाजी गहराई को बखूबी साबित किया.