IND Beat AUS T20 World Cup 2024 Super 8: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर बना टेबल टॉपर, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा मुकाबला

206 रन की पहाड़ जैसा टारगेट को पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना पाई है. जिसमे ट्रेविस (76), मिशेल मार्श(37) रन की महत्वपूर्ण खेली है. वही टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह 3, जसप्रीत बुमराह 1, अक्षर पटेल 1, कुलदीप यादव 2 विकेट झटके है. रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच बने है.

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

IND vs AUS T20 World Cup 2024 Live Score Updates: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया है. इसके साथ ही पॉइंट टेबल में टॉप पर ख़त्म किया है. ट्रेविस हेड की 76 रन की पारी बेकार चली गई है जो एक समय टीम इंडिया के लिए खतरा बने हुए थे. बेहतरीन बल्लेबाजी बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 206 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया था. जिसमे रोहित शर्मा ने 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. सभी बल्लेबाजो ने भरपूर साथ दिया था. 24 जून(सोमवार) को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 मैच सेंट लूसिया के डेरेन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई, दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे. वही ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क 2, जोश हेज़लवुड 1, मार्कस स्टोइनिस 2 विकेट मिला है.

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से धोया

206 रन की पहाड़ जैसा टारगेट को पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना पाई है. जिसमे ट्रेविस (76), मिशेल मार्श(37) रन की महत्वपूर्ण खेली है. वही टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह 3, जसप्रीत बुमराह 1, अक्षर पटेल 1, कुलदीप यादव 2 विकेट झटके है. रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच बने है.

Share Now

\