Team India के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
साल 2014 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने देश और विदेश दोनों जगह सफलता के झंडे गाड़े हैं. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई.
मुंबई: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ कल से शुरू होने वाली सीरीज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फुलटाइम कप्तान बनने के बाद पहली वनडे सीरीज (ODI Series) होगी. इसके लिए रोहित शर्मा बहुत ही उत्साहित हैं. सबकी निगाहें वेस्टइंडीज सीरीज पर हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ते ही सभी यह जानना चाहते हैं, कि कोहली के बाद टीम इंडिया (Team India) का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेस्ट कप्तानी के लिए बड़ा बयान दिया है. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने Virat Kohli और Rohit Sharma की तुलना करते हुए दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं यह बात
विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को सबसे बड़े दावदेार माना जा रहा हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने टेस्ट कप्तानी को लेकर कहा है कि अभी मेरा पूरा ध्यान वेस्टइंडीज और श्रीलंका दौरे पर है. अभी टेस्ट कप्तानी छोड़ दीजिए. इसके बारे में मुझे फिलहाल कोई आइडिया नहीं. मैं सिर्फ अभी वर्तमान के मैचों पर पूरा ध्यान देना चाहता हूं.
साल 2014 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने देश और विदेश दोनों जगह सफलता के झंडे गाड़े हैं. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 68 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 40 में टीम इंडिया को जीत मिली. विराट की कप्तानी में टीम को 17 मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि 11 टेस्ट बराबरी पर समाप्त हुए.
टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अब दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत स्तब्ध है. टीम इंडिया अगले महीने श्रीलंका की मेजबानी करेगी. श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 25 फरवरी से बेंगलुरु में खेला जाएगा, जो विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा.
वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका की टीम फरवरी-मार्च में भारतीय दौरे पर आएगी. इस दौरान टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगा. दूसरा टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद पहला टी20 मुकाबला मोहाली, दूसरा टी20 धर्मशाला और आखिरी टी20 मैच लखनऊ में खेला जाएगा.