Team India Beat South Africa, 3rd T20I Scorecard: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से दी करारी शिकस्त, मार्को जेनसन और हेनरिक क्लासेन की आतिशी पारी पर फिरा पानी; यहां SA बनाम IND मैच का स्कोरकार्ड

दक्षिण अफ्रीका की टीम को मार्को जेनसन ने संजू सैमसन के रूप में पहली बड़ी सफलता दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिले सिमलेन और केशव महाराज ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. एंडिले सिमलेन और केशव महाराज के अलावा मार्को जानसन ने एक विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 220 रन बनाने थे.

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: BCCI/Twitter)

South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team, 3rd T20I Match Scorecard: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में खेला गया. तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं. Team India vs South Africa, 3rd T20I 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 220 रनों का विशाल लक्ष्य, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाया कोहराम; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

इस बीच तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज निराशाजनक रहा और सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 219 रन बनाए.

यहां SA बनाम IND मैच का स्कोरकार्ड:

टीम इंडिया की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 107 रनों की तूफानी पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान तिलक वर्मा ने 55 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्के जड़ें. तिलक वर्मा के अलावा अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों पर 50 रन बटोरे.

दक्षिण अफ्रीका की टीम को मार्को जेनसन ने संजू सैमसन के रूप में पहली बड़ी सफलता दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिले सिमलेन और केशव महाराज ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. एंडिले सिमलेन और केशव महाराज के अलावा मार्को जानसन ने एक विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 220 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करना उतरी दक्षिण अफ्रीका के टीम की शुरूआत निराशाजनक रहीं और महज 27 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 208 रन ही बना सकीं. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को जेनसन ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. मार्को जेनसन के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 41 रन बनाए.

टीम इंडिया को एक बार फिर अर्शदीप सिंह ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. अर्शदीप सिंह के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट चटकाए. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार यानी 15 नवंबर को रात साढ़े आठ बजे से जोहानसबर्ग में खेला जाएगा.

Share Now

Tags


\