Team India: भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस में पिछले हफ्ते शनिवार को खेले गए टी 20 विश्व कप फाइनल में साऊथ अफ्रीका को हराकर आज विशेष विमान से सुबह-सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. जहां पर फैंस ने भारतीय खिलाडियों का भव्य स्वागत किया. दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भरतीय खिलाड़ी आईटीसी मौर्या होटल पहुंचे. होटल में पहुंचने के बाद यहां भी भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत हुआ.
होटल पहुंचने के बाद भारतीय खिलाडियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में टी20 विश्व कप ट्रॉफी ले कर जा रहे हैं. यह भी पढ़े: Team India Victory Parade Live Streaming: मुंबई की सड़कों पर नजर आएगा फैंस का सैलाब, जानें कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप विजय परेड; यहां देखें भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम
ऋषभ पंत ट्रॉफी लेकर होटल पहुंचे:
#WATCH | Rishabh Pant carrying the T20 World Cup trophy at ITC Maurya Hotel in Delhi. pic.twitter.com/hvzsMWlZLU
— ANI (@ANI) July 4, 2024
होटल पहुंचने के बाद खिलाड़ियों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंचने के बाद आईटीसी मौर्या होटल में प्रवेश कर रहे हैं.
रोहित शर्मा परिवार के साथ पहुंचे आईटीसी मौर्या होटल:
#WATCH | Indian Cricket Team Captain Rohit Sharma along with his family at ITC Maurya Hotel in Delhi, after winning the #T20WorldCup2024 trophy. pic.twitter.com/Kvk0DkgAMB
— ANI (@ANI) July 4, 2024
देखें वीडियो:
#WATCH | Indian Cricket Team Captain Rohit Sharma and Coach Rahul Dravid at ITC Maurya Hotel in Delhi, after winning the #T20WorldCup2024 trophy. pic.twitter.com/j3bk5aOErE
— ANI (@ANI) July 4, 2024
वहीं एक वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम का भी सामने आया है. टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे आईटीसी मौर्य होटल में प्रवेश कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस उनका जय-जयकार करके स्वागत कर रहे हैं.
देखें वीडियो:
#WATCH | Men's Indian Cricket Team at ITC Maurya Hotel in Delhi, after winning the #T20WorldCup2024 trophy.
India defeated South Africa by 7 runs on June 29, in Barbados. pic.twitter.com/bqpEmcynmp
— ANI (@ANI) July 4, 2024
बीसीसीआई ने टीम के लिए एक विशेष चार्टर्ड एयर इंडिया फ्लाइट की व्यवस्था की. बोइंग 777 फ्लाइट नेवार्क, न्यू जर्सी से बुधवार तड़के ब्रिजटाउन के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची. इसके बाद विशेष विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 4:50 बजे ब्रिजटाउन से रवाना हुआ, जिसमें भारतीय टीम के सहयोगी कर्मचारी, खिलाड़ियों के परिवार, बीसीसीआई के अधिकारी और 22 यात्रा करने वाले मीडियाकर्मी भी साथ में थे.