ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद मुंबई पहुंची टीम इंडिया, कप्तान अजिंक्य रहाणे का ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ जोरदार स्वागत
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम अपने स्वदेश लौटी. इस विजेता टीम का स्वागत मुंबई एअरपोर्ट पर धूमधाम के साथ किया गया. वहीं ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान बने अंजिक्य रहाणे का उनके मुंबई स्थित घर में स्वागत गाजेबाजे के साथ और फूलों की वर्षाव के साथ किया गया. उनके स्वागत का नजारा अद्भुत था.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम अपने स्वदेश लौटी. इस विजेता टीम का स्वागत मुंबई एअरपोर्ट पर धूमधाम के साथ किया गया. वहीं ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान बने अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का उनके मुंबई स्थित घर में स्वागत गाजेबाजे के साथ और फूलों की वर्षाव के साथ किया गया. उनके स्वागत का नजारा अद्भुत था. विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब पितृत्व अवकाश के लिए घर लौटे, तो रहाणे को नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई, रहाणे अपने फैंस को निराश नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट में शानदार शतक जडाकर हारी हुई बाजी को उन्होंने जीत में बदल दिया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे में कप्तान का प्रदर्शन शानदार रहा जिसके वजह से टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर जीत हासिल की. अपने घर लौटेते ही अंजिक्य का स्वागत धूम धाम से किया गया.
इंडियन क्रिकेट टीम के चार प्लेयर अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर और कोच रवी शास्त्री का आज सुबह मुंबई एअरपोर्ट पर आगमन हुआ. अधिकारियों ने कहा कि क्रिकेटर को सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है. बीएमसी के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने पीटीआई को बताया कि, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के क्रिकेटर्स का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद आरटी-पीसीआर करना होगा. इस दौरान इन सभी ने बायो बबल और कोरोना से जुड़े सभी चीजों का ध्यान रखा गया. यह भी पढ़े: Ajinkya Rahane winning Hearts: एक ही दिल को अजिंक्य कितनी बार जीतेंगे, कप्तानी पर जो कहा वो हर कोई नहीं कह सकता
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत हासिल कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. ब्रिसबेन में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 328 रन के लक्ष्य का पीछा कर 32 साल बाद ब्रिसबेन के मैदान पर जीत हासिल की.