T20I: इन विस्फोटक बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल में मचाया हैं कोहराम, बनाए सबसे तेजी से बनाए 2000 रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि इस साल टीम इंडिया ने चार टी20 सीरीज खेली. जनवरी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था. इसके बाद न्यूजीलैंड को भी 2-1 से रौंदा था. अगस्त में वेस्टविंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया ने आयरलैंड को 2-0 से और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी थीं.

सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) का जब भी जिक्र होता है, तब-तब दिमाग में तेजी से बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों का याद आता है. टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला होता हैं. जमकर चौके और छक्कों की बारिश देखने को मिलता हैं. कुछ बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) का नाम टॉप पर है. ये अनोखा कारनामा बाबर आजम ने महज 52 पारियों में पूरे किए थे.

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम दर्ज हैं. मोहम्मद रिजवान ने 52 पारियों में दो हजार रन पूरे किए थे. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लिस्ट लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं. विराट कोहली ने टी20आई की 56 पारियों में दो हजार रन पूरे किए थे. Year Ender 2023: टीम इंडिया के इन दिग्गज खिलाड़ियों ने इस साल रचाई शादी, यहां देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया के ही घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी लिस्ट लिस्ट में शामिल हैं. सूर्यकुमार यादव ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की 56 पारियों में दो हजार रन पूरे किए हैं. सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में विराट कोहली के बराबर आ गए हैं. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं. केएल राहुल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की 58 पारियों में दो हजार रन पूरे किए थे. केएल राहुल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुके हैं.

टी20 सीरीज कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का हाल

बता दें कि इस साल टीम इंडिया ने चार टी20 सीरीज खेली. जनवरी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था. इसके बाद न्यूजीलैंड को भी 2-1 से रौंदा था. अगस्त में वेस्टविंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया ने आयरलैंड को 2-0 से और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी थीं.

Share Now

संबंधित खबरें

\