T20 World Cup: इन बल्लेबाजों ने टी20 विश्व कप में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

मुंबई: टी20 वर्ल्ड कप (T20  World Cup) बहुत ही जल्द शुरू होने वाला हैं. इस साल 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का सातवां संस्करण खेला जाएगा. साल 2007 में आईसीसी (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत की थी. अब तक कुल छह टी20 विश्व कप खेले गए हैं. 2007, 2009, 2010, 2012, 2014 और 2016 में टी20 विश्व कप का आयोजन हुआ था. टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों के लिए बढ़िया होता हैं. T20 World Cup: इस दिग्गज खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी, टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराएगा पाकिस्तान

टी20 विश्व कप में इन बल्लेबाज़ों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 31 मैचों में 39.07 की औसत और 134.74 की स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाये हैं.

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 विश्व कप में 28 मैचों में 920 रन बनाए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि यूएई में होने वाले 2021 टी20 विश्व कप में भी जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं या नहीं.

विराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के लिस्ट में कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम टी20 विश्व कप के 16 मैचों में 777 रन हैं.

एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के नाम टी20 विश्व कप के 30 मैचों में 717 रन हैं. इस दौरान उन्होंने नाबाद 79 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 6 अर्द्धशतक भी जड़े हैं. एबी डिविलियर्स ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं.

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम टी20 वर्ल्ड कप के 28 मैचों में 673 रन हैं. रोहित शर्मा इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले 2021 टी20 विश्व कप में रोहित एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ सकते हैं.

युवराज सिंह

इस लिस्ट में युवराज सिंह भी शामिल हैं. सिक्सर किंग के नाम से मशहूर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ युवराज सिंह के नाम टी20 वर्ल्ड कप के 31 मैचों में 593 रन हैं. युवी ने 2007 में भारत के विश्व चैंपियन बनने में अहम भूमिका अदा की थी.