T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली व रोहित शर्मा (Photo Credits Getty)

मुंबई: पहला पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20 International) मैच 17 फरवरी, 2005 को खेला गया था. इसके बाद आईसीसी (ICC) ने 2007 में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की शुरुआत की. अब तक कुल छह टी20 विश्व कप हो चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2007, 2009, 2010, 2012, 2014 और 2016 में हुआ था. टी20 वर्ल्ड कप का सातवां संस्करण अब इस साल 17 अक्टूबर से खेला जाएगा. टी20 में सबसे ज्यादा मजा बल्लेबाजी देखने में आता हैं. बल्लेबाज जब चौके-छक्कों की बारिश करते है तब दर्शकों को बड़ा मजा आता हैं. T20 World Cup: इन बल्लेबाजों ने टी20 विश्व कप में लगाए है सबसे ज्यादा छक्के, यहां देखें पूरी लिस्ट

टी20 वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाजों ने बनाए है सबसे ज्यादा रन

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जयवर्धने ने 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं.

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 28 मैचों में 920 रन बनाए हैं. यूएई में होने वाले 2021 टी20 विश्व कप में भी वह एक्शन में दिखेंगे और जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम टी20 विश्व कप के 16 मैचों में 777 रन हैं. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में वह दिलशान को पीछे छोड़ सकते हैं. विराट टी20 के स्टार बल्लेबाजों में से एक हैं. लोगों को विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं. ये टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.

एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के नाम टी20 विश्व कप के 30 मैचों में 717 रन हैं. बता दें कि एबी डिविलियर्स भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. एबी डिविलियर्स एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वो मैच का रूख कभी भी बदलने का माद्दा रखते थे.

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम टी20 वर्ल्ड कप के 28 मैचों में 673 रन हैं. 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले 2021 टी20 विश्व कप में हिटमैन एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ सकते हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.