मुंबई: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 20 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया हैं. 3 जून से 30 जून तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के लिए 12 टीमों ने डायरेक्ट अपनी जगह पक्की की हैं. इसके साथ ही 8 टीमों ने क्वालीफायर मुकाबले खेलकर अपनी जगह बनाई हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के बाद अब जिम्बाब्वे (Zimbabwe) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी जगह नहीं बना सकी है.
इतिहास रचते हुए युगांडा ने वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं. इसके साथ वर्ल्ड कप 2024 की 20 टीमें भी फाइनल हो गई हैं. इन टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. प्रत्येक ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में अपनी जगह बनाएंगी. इन 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. इन ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और इसके बाद 2 टीम फाइनल मुकाबले में आपस में टकराएंगी. T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में इन 20 टीमों के बीच होगी कांटे टक्कर, टूर्नामेंट में खेले जाएंगे 55 हाईवोल्टेज मुकाबले
टीम इंडिया ने पहले ही सीजन में जीता था खिताब
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज साल 2007 में हुआ था. साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट को टीम इंडिया ने जीता था.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2009- मेजबान इंग्लैंड, पाकिस्तान (विनर)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2010- मेजबान वेस्टइंडीज, इंग्लैंड (विनर)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2012- मेजबान श्रीलंका, वेस्टइंडीज (विनर)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2014- मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका (विनर)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2016- मेजबान भारत, वेस्टइंडीज (विनर)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021- मेजबान UAE ओमान, ऑस्ट्रेलिया (विनर)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022- मेजबान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड (विनर)
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने 2-2 बार किया खिताब पर कब्जा
बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम और इंग्लैंड की टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप पर 2-2 बार कब्जा किया है. इसके अलावा टीम इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को 1-1 खिताब जीता है.
टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि, टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया था.
55 मुकाबले खेले जाएंगे
3 जून से 30 जून तक खेले जाने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, टीम इंडिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई किया है. इसके अलावा आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया और युगांडा ने क्वालिफायर्स मुकाबले जीतकर इस टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की है.
ये टीमें पहली बार खेलेंगी
बता दें कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए, कनाडा और युगांडा पहली बार खेलते नजर आने वाले हैं. कनाडा और युगांडा ने क्वालिफायर मुकाबले जीतकर वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई और यूएसए मेजबान देश है. क्वालिफायर मुकाबले में युगांडा केवल नामीबिया से हारी. इसके अलावा युगांडा ने पहले मैच में तंजानिया को 8 विकेट से रौंदा. तीसरे मैच में युगांडा ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट, चौथे मैच में नाइजीरिया को 9 विकेट, 5वें मुकाबले में केन्या को 33 रन और छठे मैच में रवांडा को 9 विकेट से हराया.