T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी ने चुनी अपनी टीम, इन खिलाड़ियों को दिया मौका
टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.
मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक ही ग्रुप में हैं. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में इन धुरंधरों ने जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक, यहां देखें पूरी लिस्ट
बता दें कि टीम इंडिया का ऐलान आज हो सकता हैं. ऐसे में बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी भारतीय टीम को चुन रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का चयन किया है. भारत टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा.
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी 15 खिलाड़ियों की टीम इंडिया का ऐलान किया है. गावस्कर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम का ओपनर चुना है. गावस्कर ने शिखर धवन और श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में जगह नहीं दी है. केएल राहुल को उन्होंने अपना रिजर्व ओपनर बताया है. वहीं तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को रखा है.
गावस्कर ने चौथे नंबर पर हार्दिक पांड्या और 5 नंबर पर क्रुणाल पांड्या को रखा है. गावस्कर ने ऑलराउंडरों में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को अपनी टीम में जगह दी है. तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में है. स्पिनरों में उन्होंने सिर्फ युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में चुना है.
गावस्कर की टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल.
टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्टूबर से खेले जाएंगे.