गजब: मोहम्मद शहजाद के बाद इस दिग्गज बल्लेबाज ने T10 लीग में की चौके-छक्कों की बरसात
जॉनी बेयरस्टो (Photo Credit: Getty Image)

Dubai: दुबई में खेले जा रहे T10 लीग में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) के बाद अब इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने तूफानी पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया है. जी हां इंग्लिश बल्लेबाज ने मात्र 24 गेदों में 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रनों की शानदार पारी खेली. बेयरस्टो की इस शानदार पारी के बदौलत केरल नाइट्स ने बंगाल टाइगर्स को 7 विकेट से हरा दिया.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल टाइगर्स ने सुनील नरेन 52 की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए थे. जवाब में केरल नाइट्स ने 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

ज्ञात हो कि इससे पहले शारजाह में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया था. मोहम्मद शहजाद ने राजपूत टीम के तरफ से खेलते हुए मात्र 16 गेंदों में 74 रन ठोक डाले थे. जिसकी बदौलत उनकी टीम ने सिंधी टीम को महज 4 ओवरों में हरा दिया था.

यह भी पढ़ें- 47 वर्षीय भारतीय स्पिनर ने दो ओवर में आधी टीम को किया आउट, मोर्गन-पोलार्ड और एलेन को आउट कर ली हैट्रिक

सिंधी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 95 रन बनाए थे लेकिन मोहम्मद शहजाद ने क्रीज पर उतरते ही आतिशी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और शहजाद ने 16 में से 14 गेंदों पर बाउंड्री लगाई. उन्होंने 8 छक्के और 6 चौके लगाए थे.