Suryakumar Yadav On World Cup Final Catch: सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप में डेविड मिलर के कैच को याद करते हुए कहा- कभी नहीं भूल सकता वो लम्हा

टी20 विश्व कप 2024 की खिताबी जीत को सोमवार को एक महीना पूरा हो गया. इस मौके पर टीम इंडिया के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर के 'मैच टर्निंग कैच' को याद किया.

Suryakumar Yadav( Photo Credit: Instagram)

पल्लेकेले, 29 जुलाई: टी20 विश्व कप 2024 की खिताबी जीत को सोमवार को एक महीना पूरा हो गया. इस मौके पर टीम इंडिया के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर के 'मैच टर्निंग कैच' को याद किया. यह भी पढ़ें: Sanju Samson Stats In T20I: संजू सेमसन के इंटरनेशनल करियर पर लगेगा फुल स्टॉप या गंभीर देंगे एक और मौका! यहां देखें पिछले पांच टी20 मैचों के आंकड़े

बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में टी20 विश्व कप का फाइनल मैच खेला जा रहा था. आखिरी ओवर में सूर्यकुमार ने एक शानदार कैच पकड़ा जो भारत के लिए मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. सूर्या ने बाउंड्री लाइन के पार से यह अविश्वसनीय कैच लपका और डेविड मिलर को पवेलियन भेजा.

इस कैच के दम पर भारत ने खिताबी मुकाबला सात रन से जीता और लंबे इंतजार के बाद आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया.

बीसीसीआई ने आज अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है. इसमें सूर्यकुमार ने कहा, "यह हमेशा मुझे याद रहेगा. मैंने अपने अभ्यास सत्रों में ये चीजें बहुत की हैं. लेकिन मैंने नहीं सोचा था कि यह मौका विश्व कप फाइनल और इतनी दबाव वाली स्थिति में आएगा. मैंने हमेशा ऐसे चुनौतीपूर्ण क्षण के लिए कड़ी मेहनत की है."

उन्होंने बताया कि वह अकसर ऐसे ही कैच का अभ्यास करते रहते हैं और यह कैच उन्हें हर लम्हा, हर वक़्त याद रहने वाला है.

फिलहाल, सूर्यकुमार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं, जहां तीन मैचों की इस सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

Share Now

\