मुंबई: हाल ही में इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेली गई घरेलू इंटरनेशनल सीरीज (International Series) में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. ये बल्लेबाज जल्दी ही श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देगा. इस सीरीज की शुरूआत से पहले रोहित को लेकर सूर्यकुमार का क्या कहना है. IPL 2020: Virat Kohli को भगवान बताने वाला Suryakumar Yadav का पुराना ट्वीट वायरल
बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ रोहित शर्मा का है. रोहित ने लगातार अपनी कप्तानी में सूर्य को खेलने का मौका दिया है. सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हैं. सूर्यकुमार रोहित को अपना फेवरेट कप्तान मानते हैं.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी कप्तानी को लेकर रोहित पूरी तरह से स्पष्ट रहते हैं. किस गेंदबाज को कब गेंदबाजी देनी है या किस फील्डर को कहां लगाना है, ये काम रोहित बेहतरीन तरीके से करते हैं. रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे बेहतरीन कप्तान भी हैं. 8 साल में 5 खिताब एक बड़ी उपलब्धि है.
मुंबई और आरसीबी के बीच 2020 में हुए एक मैच में विराट कोहली ने एक बार सूर्यकुमार यादव को भी अपना शिकार बना लिया था. मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव के 43 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में कई बार विराट ने सूर्य को स्लेज करने की कोशिश की थी, लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने हर बार कोहली को नजरअंदाज किया था.
सूर्यकुमार यादव ने साल 2018 में मुंबई की ओर से खेलते हुए 512 रन ठोके थे. इसके बाद साल 2019 में खेलते हुए उन्होंने 424 रन बनाए थे. जबकि साल 2020 में उनके बल्ले से 480 रन निकले थे. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल जीता है.