Surya-Tilak Funny Video: तीसरे टी20 के बाद सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा का देखें मजेदार वीडियो, बीसीसीआई ने किया शेयर
गुयाना (Guyana) के जॉर्जटाउन के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 7 विकेट से हरा दिया है. 5 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है. बाकी बचे 2 मैच अमेरिका में होंगे.
Surya-Tilak Funny Video: गुयाना (Guyana) के जॉर्जटाउन के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 7 विकेट से हरा दिया है. 5 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है. बाकी बचे 2 मैच अमेरिका में होंगे. इस मुक़ाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 44 गेंदों में 83 रनों की विजयी पारी खेली. वहीं उनका साथ इस मुक़ाबले में तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने दिया. तिलक ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान तीसरे टी20 मुक़ाबला समाप्त होने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों खिलाड़ी आपस में मैच के बारे में कुछ बातें करते हुए नज़र आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने प्रशंसकों को दिया ऑटोग्राफ, देखें वीडियो
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को साझा किया है. वीडियो में देखा जा सकता है की, सूर्य तिलक से एक सवाल पूछते है , "की जब मैंने आपको बोला तू रुक जा मै मरता हूँ, क्या है यह ऐसा तो नहीं लगा न कभी"; फिर तिलक कहते हैं,"मैं पब्लिक को एक चीज़ बताना चाहूंगा, सूर्य भाई ने कहा टाइम लेके खेलना हैं, और मुझे ये समझ नहीं आया की पहले बॉल से चालू हो गए हैं ", नीचे आप पूरी वीडियो का लुफ्त उठा सकतें हैं.
देखें वीडियो:
बता दें की तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज ने 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 7 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया.