Suresh Raina ने बताया कारण, Dhoni और उन्होंने 15 अगस्त को क्यों लिया संन्यास

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और टीम इंडिया से बाहर चल रहे मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने बीते 15 अगस्त को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए सबको चौका दिया. संन्यास के बाद ऑल राउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में एक अहम खुलासा किया है.

सुरेश रैना (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और टीम इंडिया से बाहर चल रहे मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बीते 15 अगस्त को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए सबको चौका दिया. संन्यास के बाद ऑल राउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में एक अहम खुलासा किया है. रैना ने बताया कि मुझे पहले से पता था कि धोनी चेन्नई पहुंचकर अपने संन्यास का ऐलान करने वाले हैं. इसलिए मैं पहले से ही तैयार था. मैं पियूष चावला, कर्ण शर्मा और दीपक चाहर 14 अगस्त को चार्टड प्लेन से रांची पहुंचे थे. वहां से माही भाई और मोनू सिंह हमारे साथ जुड़ गए.

सुरेश रैना ने आगे बताया कि धोनी के जर्सी का नंबर 7 है वहीं उनके जर्सी का नंबर 3. रैना ने कहा कि 15 अगस्त को देश की आजादी के 73 साल पुरे हुए और इसी वजह से उन दोनों खिलाड़ियों ने इस दिन संन्यास लेने का फैसला लिया. रैना ने कहा कि धोनी और उनके रिटायरमेंट के लिए इससे बेहतर दिन और कोई नहीं हो सकता था. सुरेश रैना ने आगे बताया कि संन्यास की घोषणा के बाद वो अपने साथी खिलाड़ियों के साथ गले लगकर खूब रोये थे.

यह भी पढ़ें- Suresh Raina on MS Dhoni: सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- संन्यास की घोषणा करने के बाद मुझसे गले मिलकर रोए धोनी

बात करें सुरेश रैना के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट मैच खेलते हुए 31 इनिंग्स में 768 रन बनाए हैं. रैना के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और सात अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 120 रन है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 226 वनडे मैच खेलते हुए 194 इनिंग्स में 6005 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 78 T20 मैच खेलते हुए 66 इनिंग्स में 1605 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने देश के लिए गेंदबाजी में कुल 62 सफलता प्राप्त की है. रैना के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 13 वनडे में 36 और T20 क्रिकेट में 13 सफलता दर्ज है.

यह भी पढ़ें- सुरेश रैना के क्रिकेट जगत में 15 साल पूरे होने पर पत्नी प्रियंका ने लिखा बेहद इमोशनल मैसेज

बात करें सुरेश रैना के आईपीएल (IPL) प्रदर्शन के बारे में तो उनका इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 193 आईपीएल मैचों में 5368 रन बनाए हैं. रैना दो साल गुजरात लायंस के कप्तान भी रहे. उन्हें आईपीएल का सबसे कामयाब खिलाड़ी भी कहा जाता है.

बता दें कि रैना को हमेशा बड़े मैच का खिलाड़ी कहा गया. 2011 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल और सेमी-फाइनल में खेली गई पारियां इस बात का सबूत है.

Share Now

\