Sunil Narine Gets RED Card in CPL: क्रिकेट इतिहास में पहली बार इस्तेमाल हुआ रेड कार्ड, जिसका शिकार बने विंडीज गेंदबाज़ सुनील नरेन, जानें वजह

सोमवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 12वें मैच में पहली बार लाल कार्ड (Red Card) का उपयोग देखा गया. दरअसल ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) को सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिए यह कार्ड इस्तेमाल किया गया.

Sunil Narine Gets RED Card in CPL (Photo Credit: CPL T20/Twitter)

Sunil Narine Gets RED Card in CPL: सोमवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 12वें मैच में पहली बार लाल कार्ड (Red Card) का उपयोग देखा गया. दरअसल ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) को सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिए यह कार्ड इस्तेमाल किया गया. जिसके लिए कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को मजबूर होना पड़ा और बीच मैच सुनील नरेन (Sunil Narine) से बाहर करना पड़ा. यह भी पढ़ें: Video: कैरेबियन प्रीमियर लीग में कीरोन पोलार्ड ने मचाया कोहराम, एक ओवर में जड़े 100 मीटर के 4 गगन चूमि छक्के, देखें वीडियो

बता दें की धीमी ओवर गति का मुकाबला करने के लिए, कैरेबियन प्रीमियर लीग ने इस महीने की शुरुआत में एक सख्त कदम उठाने की घोषणा की थी. जिसे 2023 सीज़न से लागू किया गया. जिसमें फुटबॉल जैसे लाल कार्ड का उपयोग शामिल था.

देखें वीडियो:

अब सीपीएल में शुरू किए गए धीमी ओवर-रेट नियम के अनुसार, लाल कार्ड तभी लागू होगा जब गेंदबाजी करने वाली टीम 20वें ओवर की शुरुआत में रेट के पीछे पाई जाएगी. लीग में एक पारी के लिए 85 मिनट के नियम को ध्यान में रखा जा रहा है, जिसका अर्थ है कि प्रत्येक ओवर को चार मिनट 15 सेकंड का समय दिया जाएगा. गणना के आधार पर 19वां ओवर 80 मिनट 45 सेकेंड में पूरा होना चाहिए.

और यदि रेट के पीछे पाया जाता है, तो ऑन-फील्ड अंपायर गेंदबाजी करने वाली टीम को लाल कार्ड जारी करेगा, जिसके बाद कप्तान एक खिलाड़ी को चुनेगा जिसे टीम को पारी की अंतिम छह गेंदों के लिए खोना होगा. इसके अलावा टीम को 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ 2 फील्डर उतारने की भी बाध्यता होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड! ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर तक, नीलामी में नजर आएंगे ये 25 धुरंधर

Most Expensive Player In IPL 2025 Retention: आईपीएल रिटेंशन में सनराइजर्स हैदराबाद का ये धुरंधर खिलाड़ी रहा सबसे महंगा, रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे; यहां जानें 10 सबसे महंगे प्लेयर

IPL 2025 Retention Full List: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों ने कुल इतने धुरंधर खिलाड़ियों को किया रिटेन, बस एक क्लिक पर देखें पूरी लिस्ट और उनकी प्राइस मनी

IPL 2025 Retention Full List: आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे एमएस धोनी, मुंबई और आरसीबी सहित सभी टीमों ने जारी की रिटेन खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट; ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हुए रिलीज

\