'मुल्तान के सुल्तान' Virender Sehwag ने की बड़ी भविष्यवाणी, IPL 2021 में ये दो टीमें उठा सकती हैं ट्रॉफी
वीरेंद्र सहवाग (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज से आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण यूएई में एक बार फिर से शुरू हो रहा है. आईपीएल के दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) की टीम आमने सामने होगी. इससे पहले इस सीजन के 29 मुकाबले भारत (India) में खेले गए, लेकिन बीच टूर्नामेंट में कुछ टीमों के खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए जानें के बाद इसे अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया था. इस साल आईपीएल के विजेता को लेकर बड़े-बड़े दिग्गजों ने अपनी भविष्यवाणी की है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ी भी भविष्यवाणी की है. IPL 2021 से पहले Prithvi Shaw से पोहा बनाने की जिद करते नजर आए Shikhar Dhawan, देखें मजेदार वीडियो

वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके हिसाब से मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स इस साल चैंपियन बनने की सबसे बड़ी दावेदार हैं. पिछले साल भी मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था.

सहवाग ने कहा कि आईपीएल के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन करने वाली सीएसके दूसरे हाफ में कुछ खास नहीं कर पाएगी और उनके खिताब जीतने का चांस बहुत कम है. सीएसके के लिए आईपीएल 2021 का पहला चरण भले ही शानदार रहा हो लेकिन यूएई की पिचों पर उनकी बल्लेबाजी थोड़ी ढ़ीली रहती है और सीएसके के बल्लेबाजों को उन पिचों पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हमेशा हाईवोल्टेज मुकाबला होता हैं. दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर आठ बार खिताब पर कब्जा किया हैं. मुंबई इंडियंस ने 5 और  सीएसके ने 3 बार आईपीएल ट्रॉफी जीता है. आज का भी मुकाबला हाईवोल्टेज का हो सकता हैं.

सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.