स्टीव स्मिथ का जलवा! IPL में अनसोल्ड होने के बाद BBL में जड़ा ताबड़तोड़ शतक, टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच बिग बैश लीग मैच के दौरान अपना चौथा टी20 शतक लगाया. स्मिथ ने अपना शतक 58 गेंदों में पूरा किया और बीबीएल में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की.
Steve Smith Century In BBL 2024-25: ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच बिग बैश लीग मैच के दौरान अपना चौथा टी20 शतक लगाया. स्मिथ ने अपना शतक 58 गेंदों में पूरा किया और बीबीएल में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की. बिग बैश लीग में अब सबसे ज्यादा 3 शतक बेन मैकडरमोट के जड़े हैं. स्मिथ का यह शतक इसलिए भी खास है की उन्होंने प्रतियोगिता में अपनी 32वीं पारी में टूर्नामेंट के इतिहास में अपना तीसरा शतक लगाया, जबकि मैकडरमोट ने बीबीएल में 100 मैचों की 96 पारियों में शतक जड़ा हैं. ऐसे में स्मिथ इस मामले में पहले नंबर पर है.
बिग बैश लीग के 30 वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स के स्मिथ 64 गेंदों पर नाबाद 121 रन ठोके. जिसमें उन्होंने 10 चौके और सात छक्के लगाए. स्टीव स्मिथ की इस शानदार पारी के चलते सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 222 रन बनाए.
स्मिथ का बीबीएल 2024-25 में पहला मैच
बता दें की यह स्मिथ का मौजूदा बीबीएल संस्करण का पहला मैच था. इससे पहले वे इस महीने की शुरुआत में भारत पर ऑस्ट्रेलिया की 3-1 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद सिक्सर्स की टीम में शामिल हुए थे. उन्होंने पिछले सीजन में बीबीएल में एकमात्र मैच खेला था, जिसमें वे गोल्डन डक पर आउट हुए थे.
आईपीएल 2025 में रहे अनसोल्ड
35 वर्षीय स्मिथ ने अपना पहला टी20 शतक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2016 सीजन में लगाया था. जहां उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए 54 गेंदों में 101 रन बनाए थे. हालांकि स्मिथ 2021 सीजन के बाद से आईपीएल में नहीं खेले हैं. इसके अलावा पिछले साल सऊदी अरब के जेद्दा में हुई मेगा नीलामी में भी उन्हें किसी टीम ने नही खरीदा. यही वजह है की आईपीएल 2025 में वे किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं.