
Australia National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा और आखिरी मुकाबला 06 फ़रवरी(बुधवार) से 09 फ़रवरी(रविवार) तक गॉल(Galle) के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम(Galle International Stadium) में खेला गया. दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली. मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 75 रनों का आसान लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 75 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया. उस्मान ख्वाजा 27 रन और मार्नस लाबुशेन 26 रन बनाकर नाबाद लौटे. श्रीलंका के लिए एकमात्र विकेट प्रभात जयसूर्या ने लिया. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 9 विकेट से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. इस मैच में स्टीव स्मिथ ने एक अनोखा इतिहास अपने नाम किया है. जिसके बारे में हम नीचें पढेंगें. यह भी पढ़ें: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के वर्तमान सीजन के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया, यहां देखें डब्ल्यूटीसी का फाइनल पॉइंट्स टेबल
स्टीव स्मिथ बने टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई फील्डर
STEVE SMITH BECOMES FIRST AUSTRALIAN TO COMPLETE 200 TEST CATCHES AS A FIELDER. 🤯
Most Test catches by Australian fielders:
200* : Steve Smith (221 innings)
196 : Ricky Ponting (328 innings)
181 : Mark Waugh (245 innings)
157 : Mark Taylor (197 innings)
156 : Allan Border (277… pic.twitter.com/B4wYcxpbIU
— All Cricket Records (@Cric_records45) February 9, 2025
Watch Steve Smith's 200th Catch in Test Cricket Here:
Another milestone for Steve Smith! 👌
The Australian captain grabbed his 200th Test catch to send the dangerous Kusal Mendis back!😍#SLvAUSonFanCode pic.twitter.com/W6oAroKcnc
— FanCode (@FanCode) February 9, 2025
स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वह 200 कैच लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई फील्डर बन गए हैं. यह बड़ी उपलब्धि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन हासिल की. उन्होंने नाथन लायन की गेंद पर कुसल मेंडिस का कैच पकड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. स्टीव स्मिथ इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ राहुल द्रविड़ (210 कैच), महेला जयवर्धने (205), जैक्स कैलिस (200) और रॉस टेलर (200) हैं. स्मिथ ने इस रिकॉर्ड के साथ ही अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली.
इस ऐतिहासिक टेस्ट में स्मिथ की कप्तानी भी शानदार रही. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से जीत दिलाते हुए 2-0 से सीरीज अपने नाम की. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 414 रन बनाए थे, जिसमें एलेक्स केरी (156) और स्टीव स्मिथ (131) की शतकीय पारियां शामिल थीं। श्रीलंका ने पहली पारी में 257 और दूसरी पारी में 231 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 75 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर लिया.