इंग्लैंड की T20 टीम से बाहर हुए स्टार बल्लेबाज जोए रूट
जोए रूट (Photo Credit: Twitter)

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट को T20 से बाहर कर दिया गया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जिस T20 टीम का ऐलान किया, उसमें रूट का नाम नहीं है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ता अगले साल आस्ट्रेलिया में T20 विश्व कप की तैयारी के लिए अन्य खिलाड़ियों को भी परखना चाहते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक रूट हालांकि T20 विश्व कप के लिए रणनीति का हिस्सा हैं. तेज गेंदबाज लियाम प्लंकट तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है जबकि टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली को दोनों टीमों में जगह मिली है. इंग्लैंड ने पैट ब्राउन, मैथ्यू पर्किंसन, साकिब महमूद और टॉम बेनटन को पहली बार टीम में मौका दिया है.

वनडे टीम से जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, मार्क वुड को आराम दिया गया है, लेकिन T20 टीम में इन तीनों को रखा गया है.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस का निधन

वनडे टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेनटन, पैट ब्राउन, सैम कुरैन, टॉम कुरैन, जोए डेनले, क्रिस जोर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, मैथ्यू पार्किं सन, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स.

T20 टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, पैट ब्राउन, सैम कुरैन, टॉम कुरैन, जोए डेनले, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, मैथ्यू पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, मार्क वुड.