वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया की ओर से नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी के सबसे बड़े दावेदार ने लिया संन्यास, सभी सकते में
भारतीय टीम के धाकड़ मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायडू अब अपने घरेलू टीम हैदरबाद के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में नहीं खेलेंगे. जी हां इस भारतीय स्टार बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है.
भारतीय टीम के धाकड़ मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायडू अब अपने घरेलू टीम हैदरबाद के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में नहीं खेलेंगे. जी हां इस भारतीय स्टार बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. अंबाती रायडू अब पूरी तरह से अपना ध्यान वनडे और टी 20 क्रिकेट पर देना चाहते हैं, और इसीलिए उन्होंने लंबे फॉर्मेट को छोड़ने का मन बनाया. हालाकि उन्होंने राज्य क्रिकेट को लिखी अपनी चिट्ठी में इच्छा जताई है की वह हैदराबाद के लिए छोटे फॉर्मेट में उपलब्ध रहेंगे. रायुडू ने इस बात की जानकारी बीसीसीआई और हैदराबाद क्रिकेट संघ को दे दी है.
हैदराबाद रणजी टीम की कप्तानी कर चुके अंबाती रायुडू ने कुल 97 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिनमें उन्होंने 45.56 की औसत से 6151 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 34 अर्द्धशतक लगाए. 33 साल के रायुडू ने हैदराबाद क्रिकेट संघ को लिखा , "मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर शॉर्टर वर्ज़न के मैच खेलना जारी रखूंगा. इस मौके के लिए मैं बीसीसीआई, एचसीए, बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन और विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं." यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज को हराने के बाद इन दो खिलाडियों के बारे में कप्तान विराट कोहली ने कही बड़ी बात
हम आपको बता दें कि इस स्टार बल्लेबाज ने भारतीय टीम की चार नंबर की बल्लेबाजी समस्या को बखूबी हल किया है. अंबाती रायडू ने एशिया कप में नियमित भारतीय कप्तान विराट कोहली के अनुपस्थिति में वन डाउन पर भी अच्छी बल्लेबाजी की थी. वहीं भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में इस बल्लेबाज ने अपने बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है.