
Australia National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 2 मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) का पहला मुकाबला 12 फ़रवरी(बुधवार) से कोलंबो(Colombo) के आर.प्रेमदासा स्टेडियम(R.Premadasa Stadium) में खेला जाएगा. जिसका दूसरा मुकाबला 14 फ़रवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 की टेस्ट सीरीज हारने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने आगामी दो मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह सीरीज 12 फरवरी से शुरू होगी. श्रीलंका ने इस सीरीज के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज चरिथ असलंका को कप्तान बनाए रखा है, जो पहले भी टीम की कमान संभाल चुके हैं. यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की स्क्वाड की घोषणा, यहां देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा चेहरों को मिला मौका
घोषित टीम में अनुभवी और प्रमुख खिलाड़ियों को बनाए रखा गया है, जिनमें वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षणा, कुसल मेंडिस, पथुम निसंका, असिथा फर्नांडो और लाहिरू कुमारा जैसे नाम शामिल हैं. ये खिलाड़ी श्रीलंका की मुख्य टीम का हिस्सा रहे हैं और वनडे प्रारूप में टीम को संतुलन देंगे.
इसके अलावा, श्रीलंका ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को भी टीम में बरकरार रखा है, जिनमें जानिथ लियानागे, निशान मदुशका और नुवानिदो फर्नांडो शामिल हैं. ये युवा खिलाड़ी श्रीलंका की वनडे टीम में एक नई ऊर्जा भरने का काम कर सकते हैं.
टेस्ट में हार के बाद वनडे में सुधार की उम्मीद
श्रीलंका की टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन करने में विफल रही और 2-0 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. हालांकि, वनडे प्रारूप में टीम अपने प्रदर्शन में सुधार लाने और वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम चयन से यह संकेत मिलता है कि चयनकर्ता नए और अनुभवी खिलाड़ियों के सही संतुलन के साथ एक मजबूत टीम तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 12 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें मेजबान टीम के पास टेस्ट हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
The Sri Lanka Cricket Selection Committee selected the above 16-member squad to play in the two-match ODI series vs Australia._
The RPICS in Colombo will host the first ODI on February 12 and the second on February 14. Both games are day games. The match starts at 10 am.… pic.twitter.com/Mr2QyirnVZ
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) February 10, 2025
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, जानिथ लियानागे, निशान मदुशका, नुवानिदु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालागे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षणा, जेफ्री वेंडरसे, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मोहम्मद शिराज, ईशन मलिंगा