श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने संन्यास से लिया 'यू टर्न', कहा- दो साल और खेलना चाहते हैं
लसिथ मलिंगा (Photo Credits: Twitter)

श्रीलंका के कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने अगले साल टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का अपना फैसला वापिस लेते हुए कहा है कि वह दो साल और खेल सकते हैं. मलिंगा ने मार्च में कहा था कि वह आस्ट्रेलिया में अगले साल अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद संन्यास लेना चाहते हैं. इस प्रारूप में श्रीलंका के कप्तान 36 बरस के मलिंगा ने हालांकि अब कहा कि वह आगे भी खेल सकते हैं.

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, "टी20 में चार ओवर ही डालने हैं और मुझे लगता है कि मैं इसमें खेल सकता हूं. बतौर कप्तान मैने दुनिया भर में इतने टी20 खेले हैं कि मुझे लगता है कि दो साल और खेल सकता हूं." उन्होंने कहा कि वह श्रीलंका क्रिकेट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं कि वह टी20 विश्व कप में कप्तान होंगे या नहीं.

यह भी पढ़ें: SL vs NZ: लसिथ मलिंगा ने रचा इतिहास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फार्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

मलिंगा ने कहा, "श्रीलंका क्रिकेट ने कहा है कि विश्व कप में मैं कप्तान रहूंगा लेकिन श्रीलंका में कुछ भी हो सकता है." टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज मलिंगा ने कहा कि खराब दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम को स्थिर कप्तानी की जरूरत है.

उन्होंने कहा, "श्रीलंका के पास अच्छे गेंदबाज नहीं है और टीम लगातार अच्छा नहीं खेल पा रही है. हमें एक डेढ साल लगेंगे और तब तक संयम रखना होगा." मलिंगा ने कहा कि वह लगातार खेलकर ही अपनी ओर से योगदान दे सकते हैं.