Sri Lanka vs New Zealand 3rd ODI 2024 Live Streaming: तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले(Pallekele) के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दूसरे वनडे में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी.

श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड (Photo: @OfficialSLC/@BLACKCAPS)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 3rd ODI 2024 Live Streaming: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले(Pallekele) के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दूसरे वनडे में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल की. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 209 रनों पर सिमट गई. जवाब में श्रीलका ने 46 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब तीसरे वनडे में श्रीलंका की नजरें न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ करने पर होगी. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की तीसरे वनडे को जीतने की पूरी कोशिश करेगी. वनडे सीरीज में श्रीलंका की कमान चरित असलांका के कंधों पर है. जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी मिशेल सेंटनर के हाथों में है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: West Indies vs Bangladesh Test Series 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली जाएगी रोमांचक टेस्ट सीरीज, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 19 नवंबर मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच कहां देखें?

भारत में श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 2024 का प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी टीवी चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और फैनकोड ऐप पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से तीसरे वनडे मैच का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

श्रीलंका वनडे टीम: चरिथ असलांका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल जनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडू मेंडिस, जनिथ लियानागे, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), निशान मदुष्का (विकेटकीपर), दुनिथ वेल्लालेज, दुशान हेमंथा, महेश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुष्का, मोहम्मद शिराज

न्यूजीलैंड वनडे टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, एडम मिल्ने, जैक फाउलकेस, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मिच हे (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, विल यंग

Share Now

संबंधित खबरें

WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत; यहां देखें पॉइंट्स टेबल

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा टारगेट, न्यूजीलैंड जीत से 8 विकेट दूर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का लाइव प्रसारण

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Preview: निर्णायक होगा न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड आखिरी टेस्ट का चौथा दिन, यहां जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\