Sri Lanka vs New Zealand 1st T20I Match Scorecard: पहले टी20 में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को महज 135 रनों पर रोका, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 9 नवंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दांबुला के रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अपने घर में शानदार प्रदर्शन कर रही है. 

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 1st T20I Match Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज यानी 9 नवंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दांबुला (Dambulla) के रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम (Rangiri Dambulla International Stadium) में खेला जा रहा हैं. श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अपने घर में शानदार प्रदर्शन कर रही है. श्रीलंका ने हाल ही में वेस्टइंडीज को 2-1 से टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी. ऐसे में फिर एक बार श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज हराने के बाद इस सीरीज में उतरेगी. कीवी टीम के लिए श्रीलंका को उसके घर में हराना इतना आसान नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच रोमांचक सीरीज देखने को मिल सकती है. Sri Lanka vs New Zealand 1st T20I Match Live Playing Update: पहले टी20 में इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

इस बीच पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 20 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.

यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:

न्यूजीलैंड की पूरी टीम 19.3 ओवरों में महज 135 रन बनाकर सिमट गई. न्यूजीलैंड की तरफ से ज़ाकारी फ़ॉल्क्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 27 रनों की आतिशी पारी खेली. इस तूफानी पारी के दौरान ज़ाकारी फ़ॉल्क्स ने 16 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया. ज़ाकारी फ़ॉल्क्स के अलावा माइकल ब्रेसवेल ने भी 27 रन बनाए.

श्रीलंका की टीम को डुनिथ वेललेज ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. श्रीलंका की ओर से डुनिथ वेलालेज ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. डुनिथ वेलालेज के अलावा नुवान तुषारा, वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट लिए. श्रीलंका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 136 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Preview: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या भारतीय गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

New Zealand vs Sri Lanka, T20I Series 2024: न्यूजीलैंड को उसी के घर में चुनौती देने के लिए तैयार श्रीलंका! यहां जानें आगामी टी20 सीरीज के लिए टीमें, अन्य जानकारी और पूरा शेड्यूल

Australia vs India, 4th Test Match Day 1: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\