यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा ने अपने रिटायरमेंट मैच में बरपाया कहर, देखें वीडियो

श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आज बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले लेंगे. मलिंगा ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा पहले ही कर दी थी. बात करें उनके आज के मैच में प्रदर्शन की तो उन्होंने 5 ओवर फेकते हुए मात्र 12 रन खर्च कर 2 सफलताएं प्राप्त की हैं. इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी डाले हैं.

लसिथ मलिंगा (Photo Credit: PTI)

Sri Lanka vs Bangladesh, 1st ODI Match: श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) आज बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले लेंगे. मलिंगा ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा पहले ही कर दी थी. बात करें उनके आज के मैच में प्रदर्शन की तो उन्होंने कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों तमीम इकबाल (0) और सौम्या सरकार (22) को अपने ही अंदाज में बोल्ड करते हुए अपने रिटायरमेंट मैच को यादगार बना दिया है.

जी हां लक्ष्य का बचाव करने उतरी श्रीलंका टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मलिंगा ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाते हुए विपक्षीय बल्लेबाजी क्रम को झकझोर कर रख दिया है. मलिंगा ने अब तक श्रीलंकाई टीम के लिए 5 ओवर फेकते हुए मात्र 12 रन खर्च कर 2 सफलताएं प्राप्त की हैं. इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी डाले हैं.

यह भी पढ़ें- लसिथ मलिंगा ने ODI क्रिकेट को कहा अलविदा, बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के बाद लेंगे संन्यास

बता दें कि आज श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश के सामने 315 रन का लक्ष्य रखा है. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेशी बल्लेबाज लसिथ मलिंगा के अगुवाई में श्रीलंका के गेदबाजों के सामने झुझते हुए नजर आ रहे हैं. बांग्लादेश का स्कोर फिलहाल 19 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 95 रन है. टीम के लिए मुशफिकुर रहीम (20) और शब्बीर रहमान (30) रन बनाकर खेल रहे हैं.

Share Now

\