SL vs BAN 2nd Test 2025 Day 2 Scorecard, Stumps: दूसरे दिन का खेल ख़त्म, श्रीलंका ने पहली पारी में 2 विकेट बनाए 290 रन, बांग्लादेश पर बनाए 43 रनों की बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
श्रीलंका क्रिकेट टीम(Credit: X/@OfficialSLC)

Sri Lanka National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का दूसरा टेस्ट मैच 25 जून(बुधवार) से  कोलंबो (Colombo) के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (Sinhalese Sports Club) में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उनकी पहली पारी 247 रनों पर सिमट गई. इसके जवाब में श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए हैं और अब वह पहली पारी के आधार पर 43 रनों की बढ़त ले चुका है. दूसरे दिन के चाय ब्रेक तक, श्रीलंका ने पहली पारी में 1 विकेट बनाए 190 रन,  बांग्लादेश अभी भी 57 रन से आगे, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

श्रीलंका की ओर से ओपनर पथुम निसांका ने जबरदस्त शतक जड़ते हुए 238 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 146 रनों की नाबाद पारी खेली है. उनके साथ दिन का खेल खत्म होने तक प्रभात जयसूर्या 5 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. इससे पहले निसांका ने लाहिरू उदारा (40 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े. वहीं, दूसरे विकेट के लिए उन्होंने दिनेश चंदीमल के साथ 194 रनों की साझेदारी की. चंदीमल ने 153 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाते हुए 93 रन बनाए. बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात करें तो तैजुल इस्लाम ने 32 ओवर में 90 रन देकर एक विकेट हासिल किया, जबकि दूसरा विकेट नयीम हसन को मिला, जिन्होंने चंदीमल को लिटन दास के हाथों कैच कराया. अन्य गेंदबाजों जैसे एबादत हुसैन, नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज़ कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके.

इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी में 79.3 ओवर में 247 रन बनाए. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम को शुरुआत में झटका लगा. अनामुल हक खाता भी नहीं खोल सके. शादमान इस्लाम (46) ने जरूर अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. मुशफिकुर रहीम (35), लिटन दास (34), मेहदी हसन मिराज (31) और नईम हसन (25) ने भी योगदान दिया, लेकिन कोई भी बल्लेबाज पचास का आंकड़ा नहीं छू सका. आखिर में तैजुल इस्लाम ने 33 रनों की अहम पारी खेली और टीम को 247 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. श्रीलंका की ओर से सोनल दिनुषा ने 3 विकेट, जबकि असीथा फर्नांडो ने भी 3 विकेट झटके. विश्वा फर्नांडो को 2, थरिंदु रतनायके और कप्तान धनंजय डी सिल्वा को 1-1 सफलता मिली.