श्रीलंका क्रिकेट को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इस खिलाड़ी की है जरुरत, एक बार फिर टीम में होगी वापसी

बता दें कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज मलिंगा ने साल 2020 के मार्च के बाद कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने उस बीच वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और कई टी-20 लीग से भी दूरी बना ली है. अब खबर आ रही है कि श्रीलंका के नेशनल सेलेक्शन कमिटी चेयरमैन प्रमोदय विक्रमासिंघे ने एक बयान में कहा है कि वो बहुत जल्द ही मलिंगा से मिलेंगे और अपने भविष्य पर चर्चा करेंगे.

लसिथ मलिंगा (Photo Credits: Instagram)

कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) के कुछ बड़े क्रिकेटरों ने जब से क्रिकेट से संन्यास लिया है तब से टीम की गाड़ी बेहद धीमी चल रही है. श्रीलंका के पास कोई बढ़िया खिलाड़ी नहीं बचा है. अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC) होने वाला है. ऐसे में श्रीलंका की टीम यह चाहेगी की इस बार वह कुछ बेहतरीन खेल दिखाए. इसी बीच खबर आ रही है कि श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम में शामिल होने वाले हैं. श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा जल्‍द ही राष्‍ट्रीय चयनकर्ताओं से मिलकर अपने भविष्‍य के बारे में बातचीत करेंगे.  On This Day in 2012: आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने लगाई थी मलिंगा की जमकर क्लास, पढ़े पूरे मैच की रोमांचक कहानी

बता दें कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज मलिंगा ने साल 2020 के मार्च के बाद कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने उस बीच वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और कई टी-20 लीग से भी दूरी बना ली है. अब खबर आ रही है कि श्रीलंका के नेशनल सेलेक्शन कमिटी चेयरमैन प्रमोदय विक्रमासिंघे ने एक बयान में कहा है कि वो बहुत जल्द ही मलिंगा से मिलेंगे और अपने भविष्य पर चर्चा करेंगे.

राष्‍ट्रीय चयन समिति के चेयरमैन प्रमोद विक्रमासिंघे ने कहा कि हम जल्‍द ही मलिंगा से इस विषय पर बातचीत करेंगे. वह आगामी टी20 दौरों के लिए हमारी योजनाओं में शामिल हैं, जिसमें अक्‍टूबर में होने वाला टी20 विश्‍व कप शामिल है. विक्रमासिंघे ने आगे कहा, हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि मलिंगा अपने मौजूदा फॉर्म के आधार पर भी हमारे देश के महानतम गेंदबाजों में शामिल हैं. उनके रिकॉर्ड्स यह साबित करते हैं. अब लगातार दो टी20 विश्‍व कप आने हैं, इस साल और अगले साल. हम अगले कुछ दिनों में जब मलिंगा से मिलेंगे तो उनसे इस संबंध में बातचीत करेंगे.'

दूसरी तरफ लसिथ मलिंगा ने कहा,"मैंने टेस्ट और वनडे दोनों से संन्यास ले लिया है लेकिन टी-20 से नहीं. मेरे लिए यह बेहद दिलचस्प होगा कि श्रीलंका की सेलेक्शन कमीटी मेरे जैसे खिलाड़ी की सेवा किस प्रकार लेती है. अपने करियर मैं मैंने बहुत बार एक लंबे समय के बाद वापसी करते हुए टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस दिग्गज गेंदबाज ने अब तक 85 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 107 विकेट चटकाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Gautam Gambhir Seeks Blessings at Mahakaleshwar Temple: तीसरे वनडे से पहले गौतम गंभीर ने महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद, टीम इंडिया की जीत की कामना

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\