SRH vs RR, IPL 2024 50th Match: आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े
संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक इस सीजन में 8 मैच जीते हैं और 1 मैच में शिकस्त झेली है. पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 मैच जीते हुए हैं और 4 में हार झेली है. इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
SRH vs RR, IPL 2024 50th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 50वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. ये इस सीजन में दोनों टीमों की दूसरी भिड़त होगी. अभी तक दोनों टीमें प्लेऑफ की अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं और संभावना है कि पहुंच भी जाएंगी, लेकिन इसके लिए उन्हें अगला मैच जीतना होगा. मुकाबला कड़ाकेदार होने की उम्मीद है.
संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक इस सीजन में 8 मैच जीते हैं और 1 मैच में शिकस्त झेली है. पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 मैच जीते हुए हैं और 4 में हार झेली है. इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. SRH vs RR 50th Match IPL 2024 Live Streaming: आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
हेड-टू-हेड
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक दोनों टीमों के बीच 18 मैच खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और इतने ही मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने भी जीते हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पहली बार आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच मैचों में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स (220) के नाम पर दर्ज है.
राजस्थान रॉयल्स से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 मैचों में 49.43 की औसत और 138.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 791 रन बनाए हैं. इस बीच संजू सैमसन ने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. संजू सैमसन के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जोस बटलर ने 12 मैचों में 31.75 की औसत से 381 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 मैचों में 18.92 की औसत से 28 विकेट लिए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 13 मैचों में 30.23 की औसत और 154.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 393 रन बनाए हैं. इस बीच मयंक अग्रवाल के बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला हैं. मयंक अग्रवाल के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 118.05 की स्ट्राइक रेट से कुल 85 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 16 मैचों में 8.35 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए हैं.
राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी स्टेडियम में अबतक कुल 54 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 32 मैच में जीत मिली है और 21 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान परसनराइजर्स हैदराबाद ने 1 मैच टाई भी खेला है. यहां सनराइजर्स हैदराबाद का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 277 रन है. इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्हें जीत और 4 में हार मिली है. राजस्थान रॉयल्स का यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर 217 रन रहा है.