SRH vs RR, IPL 2024 50th Match Head to Head And Pitch Report: आज राजस्थान रॉयल्स को मिलेगी सनराइजर्स हैदराबाद से कड़ी चुनौती, हेड-टू-हेड आकंड़ो और पिच रिपोर्ट पर एक नजर

पिछले दोनों मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार की हैट्रिक रोकने पर सनराइजर्स हैदराबाद की नजर होगी. राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से मैच में जीत हासिल की थी.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Pitch Report: हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 50वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) एक बार फिर टकराएंगी. राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में 9 मैच में से 8 मैच जीतकर पहले स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स के 16 अंक हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेहतर प्रदर्शन के बाद पिछले कुछ मुकाबलों से भटकी नजर आ रही है.

राजस्थान रॉयल्स की टीम एक यूनिट की तरह खेलती चल आ रही हैं. हर मैच में अलग मैच विनर निकल रहे हैं. संजू सैमसन और रियान पराग ने बल्लेबाजी की बागडोर थामी है. वहीं, गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट ने मोर्चा संभाला है. इस सीजन में युजवेंद्र चहल ने 13 विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने 10 विकेट हासिल किए हैं. SRH vs RR, IPL 2024 50th Match: आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े

हेड टू हेड

आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 18 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने और 9 ही मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते हैं. इससे समझा जा सकता है कि दोनों में से कोई भी कम नहीं है. दोनों टीमें एक एक बार की आईपीएल चैंपियन है. राजस्थान रॉयल्स ने जहां साल 2008 का आईपीएल जीता था, वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में खिताब अपने नाम किया था. अगर पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने तीन और सनराइजर्स हैदराबाद ने दो मैच अपने नाम किए हैं.

पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला अक्सर देखने को मिलता हैं. ऐसे में आज फिर से हाईस्कोरिंग मैच देखने के लिए मिल मिल सकता हैं. यहां कितनी ही बार 200 से ज्यादा और 250 रन भी बने हैं. दोनों पारियों को अगर मिला दिया जाए तो 500 रन का भी आंकड़ा पार हो चुका है. गेंदबाजी में यहां पर स्पिनर्स जरूर कुछ असर दिखा सकते हैं. बाकी तेज गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं है. पिछले मुकाबलों में दिखा भी है कि हैदराबाद की ताकत उसकी बल्लेबाजी है. आज के मुकाबले में चौके और छक्के खूब देखने के लिए मिल सकते हैं. अगर टॉस की बात की जाए तो जो कप्तान इसे जीतेगा, वो हो सकता है कि पहले गेंदबाजी का फैसला करेगा.

पिछले दोनों मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार की हैट्रिक रोकने पर सनराइजर्स हैदराबाद की नजर होगी. राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से मैच में जीत हासिल की थी.

दोनों टीमों  की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

Share Now

संबंधित खबरें

Jasprit Bumrah Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह पर्थ में किया कमाल, अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले बने दूसरे गेंदबाज

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Preview: पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छिड़ेगी वापसी की जंग, यहां जानें मौसम, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

IND vs AUS 1st Test 2024: भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी चौकड़ी ने रचा इतिहास, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन ने एक साथ बनाया कमाल का रिकॉर्ड

IND vs AUS 1st Test 2024 Mini Battle: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में रोमांचक मिनी बैटल्स पर सबकी नजरें, ये खिलाड़ी एक-दूसरे को कर सकते हैं परेशान

\