SRH vs RR Fantasy Captain And Vice-Captain Choices: आज IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दूसरा मैच, जानें फैन्टसी11 के कप्तान और उपकप्तान के चॉइस
R Parag, P Cummins (Photo: @ESPNcricinfo/@srhfansofficial)

Sunrisers Hyderabad Cricket Team vs Rajasthan Royals Cricket Team IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का दूसरा मैच आज यानी 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों का यह पहला मैच होगा और जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी. सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी. जबकि राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी शुरुआत तीन मैचों में रियान पराग करेंगे. क्योंकि रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन चोट के कप्तानी नहीं करेंगे और एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे. इसके अलावा दोनों टीमों कई धुरंधर खिलाड़ी हैं. जो मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं. ऐसे में आइए जानतें हैं इस मैच में ड्रीम11 के लिए कप्तान और उपकप्तान के चॉइस कौन कौन से होंगे.

यह भी पढें: Ruturaj Gaikwad Record Against MI: IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा है ऋतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड, आंकड़ों में देखें CSK कप्तान का प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की फैंटेसी टिप्स (कप्तान और उपकप्तान)

ट्रेविस हेड: ट्रेविस हेड ने पिछले साल आईपीएल में धमाल मचा दिया था और टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. वह एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं, जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकतें हैं.आईपीएल 2024 में हेड ने 192 के स्ट्राइक रेट से 560 से ज़्यादा रन बनाने के साथ अजेय थे. और यह सिर्फ़ ताकत नहीं थी, बल्कि प्लेसमेंट और सही गेंदबाज़ को चुनने की क्षमता भी थी. हाल ही में उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया है. ऐसे में इनको अपनी टीम शामिल कर सकतें हैं और कप्तान या उपकप्तान बना सकतें हैं.

अभिषेक शर्मा: अभिषेक शर्मा ने भी आईपीएल 2024 में तूफान मचा दिया था. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने 2024 में हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2024 में उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज़्यादा था. उन्होंने 16 मैचों में 32 से ज़्यादा की औसत से 484 रन बनाए थे. सबसे अच्छी बात यह है की वह रुकते नहीं और पहली गेंद से ही धमाकेदार शुरुआत करते हैं. चाहे वह पहले ओवर में ऑफ स्पिनर हो या पेसर की शॉर्ट बॉल. अभिषेक हर गेंद पर बाउंड्री लगाने का प्रयास करते हैं. इसके अलावा जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकतें हैं. ऐसे में इन्हे भी आप अपनी टीम में कप्तान और उपकप्तान बना सकतें हैं.

संजू सैमसन: संजू सैमसन हमेशा से ही बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं. लेकिन इस बार भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इसके अलावा संजू आईपीएल इतिहास में हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ़ 23 मैचों में 44.50 की औसत से 801 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं.

प्रमुख खिलाड़ी जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकतें हैं: इशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासे, पैट कमिंस, यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर जो अपनी टीम के अच्छा प्रदर्शन कर सकतीं हैं. तो यह कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकतें हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी/अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, एडम ज़म्पा, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर/जयदेव उनादकट

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी