SRH vs RR 26th IPL Match 2020: मनीष पांडे की शानदार हाफ सेंचुरी, सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए 158 रन
सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: File Photo)

SRH vs RR 26th IPL Match 2020: दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 26वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने 44 गेंद में 54 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. पांडे ने अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान तीन छक्के और दो चौका लगाया.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने की. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 23 रन की साझेदारी की, लेकिन इसी स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को छक्का मारने के प्रयास में सीमा रेखा पर लपके गए. बेयरस्टो का शानदार कैच संजू सैमसन ने लपका. जॉनी बेयरस्टो ने अपनी पारी में 19 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का की मदद से 16 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान डेविड वॉर्नर ने 38 गेंद में तीन चौके और दो छक्का की मदद से 48, प्रियम गर्ग ने आठ गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 15 और केन विलियमसन ने 12 गेंद में दो छक्के की मदद से नाबाद 22 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: Chris Gayle ने अस्पताल से कहा, मैं यूनिवर्स बॉस हूं

राजस्थान रॉयल्स के लिए इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 25 रन खर्च करते हुए एक सफलता प्राप्त की. जोफ्रा आर्चर के अलावा युवा भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट ने भी क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. कार्तिक त्यागी ने अपने तीन ओवरों के स्पेल में जहां 29 रन खर्च किए, वहीं उनादकट ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 31 रन लुटाए.