SRH vs RCB, IPL 2024 41th Match Live Score Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का टारगेट, विराट कोहली और रजत पाटीदार ने बरपाया कहर

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. ये इस सीजन में दोनों टीमों की दूसरी भिड़त हैं. पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रन से हराया था.

विराट कोहली और रजत पाटीदार (Photo Credits: Twitter)

SRH vs RCB, IPL 2024 41th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. ये इस सीजन में दोनों टीमों की दूसरी भिड़त हैं. पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रन से हराया था. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था. ऐसे में आरसीबी की नजर इस हार का हिसाब चुकता करने पर हैं. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आज के इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 206 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 51 रनों की शानदार पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 207 रन बनाने हैं.

Share Now

\