SRH vs RCB 6th IPL Match 2021: सनराइजर्स हैदराबाद की घातक गेंदबाजी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने बनाए 149 रन
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के छठवें मुकाबले में बैंगलौर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली.
SRH vs RCB 6th IPL Match 2021: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के छठवें मुकाबले में बैंगलौर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 59 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. मैक्सवेल ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 41 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाए.
ग्लेन मैक्सवेल के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए आज कप्तान विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करते हुए देवदत्त पडीकल ने 13 गेंद में दो चौके की मदद से 11, कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंद में चार चौके की मदद से 33, शाहबाज अहमद ने 10 गेंद में एक छक्का की मदद से 14, विकेटकीपर खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने पांच गेंद में एक, वाशिंगटन सुंदर ने 11 गेंद में एक चौका की मदद से आठ, डेनियल क्रिस्टियन ने दो गेंद में एक, काइल जैमिसन ने नौ गेंद में दो चौके की मदद से 12 और हर्षल पटेल बिना खाता खोले नाबाद रहे.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कैरेबियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर (Jason Holder) ने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 30 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. होल्डर ने कप्तान विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमिसन को अपना शिकार बनाया. होल्डर के अलावा टीम के लिए राशिद खान ने दो और शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार एवं टी. नटराजन ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.