SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी छाई कोलकाता, हैदराबाद को 10 रनों से हराया
कोलकाता नाईट राइडर्स (Photo Credits: Twitter)

SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेले गए आज तीसरे आईपीएल मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 10 रनों से शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी पहली सफलता प्राप्त कर ली है. हैदराबाद की टीम कोलकाता द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने 61 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. पांडे ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 44 गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्के और दो चौके लगाए.

मनीष पांडे के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा ने पारी की शुरुआत करते हुए छह गेंद में एक छक्का की मदद से सात, कप्तान डेविड वॉर्नर ने चार गेंद में तीन, जॉनी बेयरस्टो ने 40 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 55, मोहम्मद नबी ने 11 गेंद में दो चौके की मदद से 14, विजय शंकर ने सात गेंद में एक छक्का की मदद से 11 और अब्दुल समद ने आठ गेंद में दो छक्के की मदद से नाबाद 19 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी ने लगाया शानदार अर्धशतक, कोलकाता ने हैदराबाद को दिया 188 रनों का बड़ा लक्ष्य

कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 35 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. कृष्णा ने कप्तान डेविड वॉर्नर और मोहम्मद नबी को अपना शिकार बनाया. कृष्णा के अलावा टीम के लिए पैट कमिंस, शाकिब अल हसन और आंद्रे रसेल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.