Sunrisers Hyderabad Cricket Team vs Gujarat Titans Cricket Team, IPL 2025 19th Match Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 19वां मुकाबला आज यानी छह अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद क्रिकेट टीम (SRH) बनाम गुजरात टाइटंस क्रिकेट टीम (GT) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. जबकि, गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधों पर हैं.
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 पारियों में 39.80 की औसत और 122.46 की स्ट्राइक रेट के साथ 398 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने एक शतक और दो अर्धशतक भी जड़े हैं. दूसरी तरफ, अभिषेक शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ चार मैचों में 142.42 की स्ट्राइक रेट से एक अर्धशतक के साथ 141 रन बनाए हैं.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले तीनों मैच में हार मिली है, जबकि शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस को तीन में से दो मुकाबलों में जीत मिली है. ऐसे में दोनों टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (SRH vs GT Head To Head)
आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच अबतक कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस का पड़ला भारी रहा हैं. गुजरात टाइटंस की टीम ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, सनराइजर्स हैदराबाद को महज एक मैच में जीत नसीब हुई हैं. वहीं, एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इस सीजन दोनों टीम के बीच यह पहली भिड़ंत होगी. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस की टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. सनराइजर्स हैदराबाद इस बार वापसी करना चाहेगी.
ये टीम मार सकती हैं बाजी (SRH vs GT Match Winner Prediction)
बता दें कि इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. गुजरात टाइटंस के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. सनराइजर्स हैदराबाद के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे टूर्नामेंट का 19वां टी20 मुकाबला जीत सकती हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत की संभावना: 52%
गुजरात टाइटंस की जीत की संभावना: 48%.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी.
गुजरात टाइटंस: शुभमान गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा.













QuickLY