साउथैम्पटन. आईसीसी विश्व कप-2019 में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। मैच में सिर्फ 7.3 ओवरों का खेल हुआ और इसके बाद लगातार बारिश होने के कारण खेलने लायक स्थिति न बनती देख अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बेहतरीन शुरुआत करते हुए शेल्डन कॉटरेल ने हाशिम अमला (5) और एडिन मार्कराम (5) को पवेलियन भेज दिया था। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 29 रन था, तभी बारिश आ गई और काफी देर तक जारी रही। यह भी पढ़े-SA vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: वेस्टइंडीज ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला
बारिश रुकने के बाद अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया लेकिन स्थिति को खेल के अनुरूप न पाता देख मैच को यहीं खत्म करने का फैसला किया।
#CWC19 : South Africa- West Indies match called off due to rain. Both sides awarded one point each. pic.twitter.com/mweE7VSNfH
— ANI (@ANI) June 10, 2019
इस मैच के रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है।