South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, 2nd T20I Match Scorecard Update: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 13 दिसंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचूरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में खेला जा रहा हैं. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले ही 1-0 की बढ़त ले ली है. दूसरे टी20आई से पहले, स्टार स्पीडस्टर एनरिक नोर्टजे पैर की अंगुली की चोट के कारण तीन मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. South Africa vs Pakistan 2nd T20I 2024 Match Live Toss Update: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का अगला मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है, दोनों टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन से मैच का रुख पलट सकते हैं. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. इन 23 मैचों में से पाकिस्तान ने 12 जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका 11 मौकों पर विजयी रहा है.
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
🏏 𝕀ℕℕ𝕀ℕ𝔾𝕊 ℂℍ𝔸ℕ𝔾𝔼 🏏
Saim Ayub (98*) stars for Pakistan as they post 200+ total at SuperSport Park.
SA 🇿🇦 will need 207 at a rate of 10.35 an over.
🚨 LIVE
📺 S3
📱 SABC +
🎙️ SABC Radio Stations#SABCSportCricket #SAvPAK pic.twitter.com/XYdgdlgaQB
— SABC Sport (@SABC_Sport) December 13, 2024
दोनों टीमें इस समय फॉर्म में है. दोनों के बीच काटें की टक्कर होने की संभावना हैं. इस बीच पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 16 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा.
पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 206 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से सईम अयूब ने सबसे ज्यादा नाबाद 98 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस तूफानी पारी के दौरान सईम अयूब ने 57 गेंदों पर 11 चौके और पांच छक्के लगाए. सईम अयूब के अलावा बाबर आजम ने 31 रन बनाए.
दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका की टीम को ओटनील बार्टमैन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से ओटनील बार्टमैन और दयान गैलीम ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. ओटनील बार्टमैन और दयान गैलीम के अलावा जॉर्ज लिंडे ने एक विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 207 रन बनाने हैं. पाकिस्तान की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी.