South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 3 Scorecard: पाकिस्तान की दूसरी पारी 237 रनों पर सिमटी, मार्को जानसन ने चटकाए 6 विकेट, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 148 रन का मिला लक्ष्य; यहां देखें स्कोरकार्ड
कामरान गुलाम ने 71 गेंदों पर आठ चौका और एक छक्का लगाए. कामरान गुलाम के अलावा आमेर जमाल ने 28 रन बटोरे. दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका की टीम को ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेन पैटर्सन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. डेन पैटर्सन के अलावा कॉर्बिन बॉश ने चार विकेट चटकाए.
South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, 1st Test Match Day 3 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली गई. टी20 को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने 2-0 से जीता, वहीं वनडे सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan) ने 3- 0 से मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया. अब सभी की की नजरें टेस्ट सीरीज पर है. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में प्रोटियाज ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 2-0 की शानदार जीत दर्ज की थी. South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स
यहां देखें पाकिस्तान की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने 22 ओवर में विकेट खोकर 88 रन बनाए थे. तीसरे दिन का खेल जारी हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 49 रन बोर्ड पर जड़ दिए. दूसरी पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 59.4 ओवरों में 237 रन बनाकर सिमट गई. टीम पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 84 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान सऊद शकील ने 113 गेंदों पर 10 चौका और एक छक्का लगाया. सऊद शकील के अलावा बाबर आजम ने 50 रन बनाए.
वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम को स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जानसन ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए. मार्को जानसन के अलावा कगिसो रबाडा ने दो विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 148 रन बनाने हैं.
पाकिस्तान की पहली पारी
इस बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 56 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पहली पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 57.3 ओवरों में महज 211 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से कामरान गुलाम ने सबसे ज्यादा 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
इस पारी के दौरान कामरान गुलाम ने 71 गेंदों पर आठ चौका और एक छक्का लगाए. कामरान गुलाम के अलावा आमेर जमाल ने 28 रन बटोरे. दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका की टीम को ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेन पैटर्सन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. डेन पैटर्सन के अलावा कॉर्बिन बॉश ने चार विकेट चटकाए. अब दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में बड़ी बढ़त लेना चाहेगी.
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 24 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 73.4 ओवरों में 301 रन बनाकर सिमट गई. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 90 रनों की बढ़त बना ली हैं. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्कराम ने सबसे ज्यादा 89 रनों की शानदार पारी खेली.
इस उम्दा पारी के दौरान एडेन मार्कराम ने 144 गेंदों पर 15 चौके लगाए. एडेन मार्कराम के अलावा कॉर्बिन बॉश ने नाबाद 81 रन बनाए. वहीं, पाकिस्तान की टीम को खुर्रम शहजाद ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. पाकिस्तान की ओर से खुर्रम शहजाद और नसीम शाह ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. खुर्रम शहजाद और नसीम शाह के अलावा आमेर जमाल को दो विकेट मिला.