South Africa vs Pakistan 1st Test 2024 Day 3 Preview: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरे दिन का खेल, यहां जानें, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल आज यानी 28 दिसंबर से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 22 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए हैं.

South Africa (Photo: @ESPNcricinfo)

South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 1st Test 2024 Day 3 Preview: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल आज यानी 28 दिसंबर से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 22 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए हैं. मेहमान टीम अभी भी 2 रन से पीछे है. पाकिस्तान की ओर से फिलहाल बाबर आज़म ने 34 गेंदों में 16 रन और सऊद शकील 8 गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद हैं. इसके अलावा दूसरे दिन सैम अयूब 27 रन, कप्तान शान मसूद 28 रन और कामरान गुलाम 4 रन बनाकर आउट हो गए. यह भी पढें: VIDEO: यह बेवकूफी है! ऋषभ पंत की गलती पर भड़के सुनील गावस्कर, जमकर सुनाई खरीखोटी

वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरे पारी में अब तक मार्को जैन्सन ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं. जबकि कागिसो रबाडा को 1 विकेट मिला है. फिलहाल पाकिस्तान की नजरें दूसरे दिन बड़े स्कोर पर होगी. साउथ अफ्रीका को मेहमान टीम बड़ा टारगेट देना चाहेगी.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान टीम टेस्ट में 28 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. साउथ अफ्रीका ने 28 में से 15 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 6 मैचों में जीत मिली है. इसे इतना पता चलता है साउथ अफ्रीका की टीम ज्यादा मजबूत है. साउथ अफ्रीका को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.

पिच रिपोर्ट

सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन की पिच पर अच्छे स्ट्रोक खेलने की अनुमति होगी. सतह से तेज गेंदबाजों नई गेंद से सहायता नहीं मिल सकती हैं. हालांकि खेल-खेल जैसे जैसे आगे बढ़ेगा स्पिनर का रोले काफी अहम होगा. तीसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों को साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स परेशान कर सकतें हैं. लेकिन सतह से बल्लेबाजों को भी मदद मिल सकती है.

दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान पहले टेस्ट के तीसरे दिन में मुख्य खिलाड़ी(Key Players): बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, मार्को जेन्सन, कॉर्बिन बॉश, कैगिसो रबाडा, डेन पैटर्सन ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): पाकिस्तान की बाबर आजम और मार्को जेन्सन के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. बाकी वैसे दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल कब खेला जाएगा?

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल आज 28 दिसंबर शुक्रवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल कहां देखें?

भारत में टीवी पर साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज़ का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18-1 एसडी और स्पोर्ट्स 18-1 एचडी चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका: टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, कॉर्बिन बॉश, कैगिसो रबाडा, डेन पैटर्सन

पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Key Players To Watch Out: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Preview: आज श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा दूसरा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Streaming In India: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहिए श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

\