South Africa vs India T20I: सूर्यकुमार यादव ने की तिलक वर्मा की तारीफ, कहा- जो कहके गया था वो करके दिखाया

सेंचुरियन टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के सुरेश रैना के नाम था. हालांकि, उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते देख हर कोई हैरान था.

नई दिल्ली, 14 नवंबर: सेंचुरियन टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के सुरेश रैना के नाम था. हालांकि, उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते देख हर कोई हैरान था. सबके मन में सवाल भी उठा होगा कि मिडिल ऑर्डर में खेलने वाला खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में कैसे? इसके पीछे एक बड़ी दिलचस्प कहानी है जिसका खुलासा मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया. यह भी पढें: Tilak Verma New Record: टी20 इंटरनेशनल में तिलक वर्मा ने बनाया कीर्तिमान रिकॉर्ड, इस मामले में बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

सूर्या के मुताबिक नंबर 3 पर खेलने का फैसला खुद इस युवा बल्लेबाज का था, उसने खुद से आगे बढ़कर कप्तान से ये मौका मांगा था.

तीसरे टी20 मुकाबले में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्या ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है. मैच के बाद उन्होंने पहले तिलक की तारीफ करते हुए कहा, ''उनको इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखकर मुझे लगता है कि मेरा काम आसान हो गया है."

दरअसल, सूर्या ने बताया कि तिलक वर्मा ने दूसरे मैच के बाद उनसे अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर बात की. तिलक ने कहा मुझे तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका दीजिए. जिसके बाद उन्होंने तिलक को खुद को साबित करने का मौका दिया.

भारतीय टी20 कप्तान ने कहा, "मेरे हिसाब से हम सही दिशा में चल रहे हैं. मुझे खुशी है कि तिलक ने मौके को अच्छे से भुनाया है. जो कहके गया था वो करके दिखाया है."

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए. 191.07 की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में 7 छक्के और 8 चौके शामिल रहे. तिलक वर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा.

उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 219 रन का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में, मेजबान टीम 208 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने 11 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया.

सीरीज में भले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम पिछड़ गई है लेकिन यहां पर चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका के पास चार मैच की सीरीज में बराबरी का मौका है. दूसरी ओर भले ही भारत को अजेय बढ़त हासिल हो गई हो लेकिन उसे इस सीरीज को जीतने के लिए अंतिम मैच जीतना होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC Champions Trophy 2025 All Squads: चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए भारत समेत इन टीमों ने किया अपने स्क्वाड में बदलाव, यहां देखें सभी टीमों की खिलाड़ियों की अपडेटेड सूची

NZ vs PAK Final ODI Tri-Series 2025 Live Streaming: ट्राई-सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Pakistan Beat South Africa, 3rd ODI Match Full Highlights: तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची पाकिस्तान, मोहम्मद रिज़वान और सलमान आगा ने खेली मैच जीताऊ पारी; यहां देखें PAK बनाम SA मैच का पूरा हाइलाइट्स

Pakistan Beat South Africa, 3rd ODI Match 2025 Scorecard: तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से रौंदा, मोहम्मद रिज़वान और सलमान आगा ने खेली शतकीय पारी; यहां देखें PAK बनाम SA मैच का स्कोरकार्ड

\