Tilak Verma New Record: टी20 इंटरनेशनल में तिलक वर्मा ने बनाया कीर्तिमान रिकॉर्ड, इस मामले में बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज
Tilak Verma (Photo: X)

Indian National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team T20: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 11 रनों से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की. इस मैच में तिलक वर्मा भारतीय टीम के जीत के सूत्रधार रहे. तिलक ने इस मैच में 56 गेंदों में 107 रनों की शतकीय पारी खेली. तिलक ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 7 लगाए. इस दौरान तिलक ने शतक जड़ते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. यह भी पढें: India vs South Africa T20I: मार्को यानसेन ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ ठोका सबसे तेज टी20 अर्धशतक

टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज

तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ते ही तिलक वर्मा भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 12वें खिलाड़ी बन गए. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में संजू सेमसन ने शतक ठोका था और वो 11वें भारतीय खिलाड़ी बने थे.

टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले भारतीय

5 शतक - रोहित शर्मा

4 शतक - सूर्यकुमार यादव

2 शतक - केएल राहुल

2 शतक - संजू सैमसन

1 शतक - सुरेश रैना

1 शतक - दीपक हुडा

1 शतक - विराट कोहली

1 शतक - शुभमन गिल

1 शतक - यशस्वी जयसवाल

1 शतक - ऋतुराज गायकवाड़

1 शतक - अभिषेक शर्मा

1 शतक - तिलक वर्मा

टी20 इंटरनेशनल में शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय

तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ते ही तिलक वर्मा भारत के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. तिलक भारत के लिए 22 साल 5 दिन में टी20 इंटरनेशनल में शतक ठोक दिया है. इस लिस्ट नंबर एक पर  यशस्वी जायसवाल है.  यशस्वी जायसवाल ने 2023 में नेपाल के खिलाफ 21 साल 279 दिन की उम्र में शतक ठोका दिया था.

भारत के लिए टी20I शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

21 साल 279 दिन यशस्वी जायसवाल 100 बनाम नेपाल हांग्जो 2023

22 साल 5 दिन तिलक वर्मा 100* बनाम दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन 2024

23 साल दिन वर्ष शुभमन गिल 126* बनाम न्यूजीलैंड अहमदाबाद 2023

23 साल दिन वर्ष सुरेश रैना 101 बनाम दक्षिण अफ्रीका ग्रॉस आइलेट 2010

रोमांचक अंत तक पहुंचे मुकाबले की कहानी

भारत के 219/6 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 18 ओवरों में 169/6 पर होने के बाद हार की कगार पर नजर आ रही थी. इसी बीच नंबर 7 पर उतरे मार्को यानसेन ने भारतीय गेंदबाजों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया. उन्होंने हार्दिक पांड्या के एक ओवर में दो छक्के और तीन चौकों की मदद से 26 रन बटोरकर खेल को बेहद रोमांचक बना दिया. अब दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में 25 रन चाहिए थे.

रिकॉर्ड-ब्रेकिंग पारी और भारत की जीत

अर्शदीप सिंह के आखिरी ओवर में यानसेन ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, लेकिन अगली ही गेंद पर अर्शदीप ने उन्हें आउट कर दक्षिण अफ्रीका की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. यानसेन की 17 गेंदों पर 54 रन की तूफानी पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका 208/7 तक ही पहुंच पाई और 11 रनों से मुकाबला हार गई.