South Africa vs India T20 Stats, Most Runs & Wickets: टी20 में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच किसका है दबदबा, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होगा. दोनों टीमों की बीच पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका की टीम बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज हराने के बाद इस सीरीज में उतरेगी.

SA vs BAN (Photo: @ProteasMenCSA/@BCCI)

South Africa National Cricket Team vs Indian National Cricket Team T20 Stats: साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होगा. दोनों टीमों की बीच पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका की टीम बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज हराने के बाद इस सीरीज में उतरेगी. साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम के कंधों पर होगी. इसके अलावा रीज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन सहित कई अनुभवी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. दूसरी ओर, भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश का अपने घर में 3-0 से सूपड़ा साफ किया था. ऐसे में टीम इंडिया की नजरें टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को उसी के घर में कड़ी चुनौती देने पर होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इसके अलावा अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह सहित कई युवा खिलाड़ी नजर आएंगे. दोनों टीमों के बीच रोमांचक टी20 सीरीज देखने को मिल सकती है. यह भी पढें: Sri Lanka vs New Zealand T20I Series 2024 Live Streaming: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाएगी रोमांचक टी20 सीरीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच कुल अब तक 27 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. टीम इंडिया ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि साउथ अफ्रीका को 11 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. इसे इतना साफ होता है की दोनों टीमें जब भी टी20 में भिड़ती है तो काटे का मुकाबला हुआ है. हालांकि साउथ अफ्रीका को उनके घर में हराना भारत के लिए इतना आसान नहीं होगा.

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने बनाए हैं. डेविड मिलर ने भारत के खिलाफ 21 मैचों की 18 पारियों में 41.09 औसत के साथ 452 रन बनाए हैं. इस दौरान डेविड मिलर ने 2 अर्धशतक जड़ा है और एक शतक जड़ा है. इसके अलावा मिलर का 106*रन बेस्ट स्कोर है. इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा है. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 मैचों की 17 पारियों में 26.81 औसत के साथ 429 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 2 अर्धशतक जड़ा है और एक शतक जड़ा है. 106 रन रोहित का बेस्ट स्कोर है.

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

डेविड मिलर - 452

रोहित शर्मा - 429

विराट कोहली - 394

क्विंटन डी कॉक - 351

सूर्यकुमार यादव - 341

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट भारत के भुवनेश्वर कुमार ने चटकाए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने भारत के खिलाफ 12 मैचों में 11 पारियों में 18.50 की औसत और 6.69 की इकॉनमी के साथ 14 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के केशव आत्मानंद महाराज हैं. केशव महाराज ने भारत के खिलाफ 12 विकेट चटकाए हैं.

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार - 14

केशव महाराज - 20

रविचंद्रन अश्विन - 11

लुंगी एनगिडी - 10

अर्शदीप सिंह - 10

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा - टी20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, डरबन (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे)

दूसरा टी20: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, गेकेबरहा (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे)

तीसरा टी20: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, सेंचुरियन (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे)

चौथा टी20: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, जोहान्सबर्ग (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20I टीमें

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, अवेश खान, यश दयाल.

दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरा और चौथा टी20ई), ट्रिस्टन स्टब्स.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 389 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\