South Africa vs India, 1st T20I Record And Stats Preview: साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच कल खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, टी20 सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 52 मैचों में 24.00 की औसत और 142.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 912 रन बनाए हैं. आगामी टी20 सीरीज में हेनरिक क्लासेन अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन इस आंकड़े को छूने वाले 10वें बल्लेबाज बन सकते हैं.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

South Africa National Cricket Team vs Indian National Cricket Team, T20 Series 2024: साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ (T20I Series) का आगाज 08 नवंबर से होगा. यह चारों मुकाबले डरबन (Durban), गेकेबरहा (Gqeberha), सेंचुरियन (Centurion) और जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में खेले जाएंगे. अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगा, जिसने पिछली बार सबसे छोटे प्रारूप में खेलते हुए श्रीलंका (Sri Lanka) को 3-0 से हराया था. सितंबर में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ़ 1-1 से ड्रॉ खेलने और बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल करने के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) सीरीज़ में उतरेगी. South Africa vs India, 1st T20I Durban Stats: डरबन में कुछ ऐसा रहा हैं दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां देखें किंग्समीड में दोनों टीमों के आंकड़ें

दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप 2024 में अपनी मामूली हार के बाद भारत से अपना बदला लेने के लिए उत्सुक होगा. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी. पहला मैच किंग्समीड में खेला जाएगा, दूसरा 10 नवंबर सेंट जार्ज ओवल में आयोजित होगा, तीसरा 13 नवंबर सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में और चौथा टी20 15 नवंबर को वान्डेरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे.

4 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इस सीरीज में कुछ युवा भारतीय खिलाड़ी भी अपना डेब्यू कर सकते हैं. दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे. सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरान के लिए टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है और सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रही है. इस सीरीज में कुछ युवा भारतीय खिलाड़ी भी अपना डेब्यू कर सकते हैं. टी20 सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ी अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs SA Head To Head Record)

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2006 में खेला गया था. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 11 बार विजयी हुआ है. 1 मैच बिना किसी नतीजे के रहा है. हेड टू हेड में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा है. देखना होगा कि नवंबर में होने वाली टी20 सीरीज में कौन सी टीम जीतती है. बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद ये दोनों टीमें पहली बार कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगी.

टी20 क्रिकेट में अपने 5 हजार रन बना सकते हैं हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने टी20 क्रिकेट करियर में 271 मैच खेले हैं. इस दौरान हार्दिक पांड्या 29.36 की औसत और 140.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,934 रन बनाए हैं. इस बीच हार्दिक पांड्या ने 91 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 18 अर्धशतक लगाए हैं. हार्दिक पांड्या अगर आगामी सीरीज में 66 रन बनाते ही अपने 5,000 रन पूरे कर लेंगे. अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में हार्दिक पांड्या ने 145.09 की स्ट्राइक रेट से 1,641 रन बनाए हैं.

इस मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ सकते हैं हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 56 मैचों में 18.35 की औसत के साथ 87 विकेट लिए हैं. जबकि, हार्दिक पांड्या ने 105 मैचों में 26.01 की औसत से 87 ही विकेट लिए हैं. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह (89) और भुवनेश्वर कुमार (90) को पीछे छोड़ सकते हैं. अगर ये गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ देंगे तो वह भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

संजू सैमसन पूरे कर सकते हैं 7 हजार टी20 रन

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने टी20 करियर में 271 मैच खेले हैं. इस दौरान संजू सैमसन 29.41 की औसत के साथ 6,941 रन बनाए हैं. संजू सैमसन ने 4 शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं. टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन का सर्वोच्च स्कोर 119 रन रहा है. आगामी सीरीज में संजू सैमसन अपने टी20 करियर में 7 हजार रन पूरे कर सकते हैं. अपने टी20 इंटरनेशनल में संजू सैमसन ने 33 मैच खेले हैं. इस दौरान संजू सैमसन 22.84 की औसत से 594 रन बनाए हैं.

टी20 इंटरनेशनल में एक हजार रन पूरे कर सकते हैं हेनरिक क्लासेन

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 52 मैचों में 24.00 की औसत और 142.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 912 रन बनाए हैं. आगामी टी20 सीरीज में हेनरिक क्लासेन अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन इस आंकड़े को छूने वाले 10वें बल्लेबाज बन सकते हैं. हेनरिक क्लासेन रनों के मामले में पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (982) को पीछे छोड़ सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\