
South Africa National Cricket Team vs England National Cricket Team, ICC Champions Trophy 2025 11th Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला आज यानी 1 मार्च को दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच करो या मरो का मैच हैं. इंग्लैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. इंग्लैंड की टीम अपना लाज बचाने के लिए खेलेगी. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) कर रहे हैं. जबकि, इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. South Africa vs England, ICC Champions Trophy 2025 11th Match Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कल होगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 107 रनों से हराकर एक मजबूत संदेश दिया था. दूसरी ओर, इंग्लैंड दोनों मैच हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है, लेकिन वे इस मैच में सम्मान बचाने के लिए खेलेंगे.
इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की टीम हर विभाग में संतुलित नजर आ रही है. बल्लेबाजी क्रम में रयान रिक्लटन, टेम्बा बावुमा, रस्सी वान डर डुसेन और एडेन मार्करम जैसे बल्लेबाज शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी ताकत उनकी तेज गेंदबाजी है. कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और मार्को जेनसेन की तिकड़ी नई गेंद से खतरनाक साबित हो सकती है. स्पिन डिपार्टमेंट में केशव महाराज अहम भूमिका निभाएंगे.
दूसरी ओर, यह टूर्नामेंट इंग्लैंड के लिए बेहद खराब रहा है. इंग्लैंड की टीम अपने दोनों मुकाबले हार चुके हैं और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं. हालांकि, इंग्लैंड के पास बेन डकेट और जो रूट जैसे घातक बल्लेबाज हैं. लेकिन अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सके. गेंदबाजी में जॉफ्रा आर्चर और लियाम लिविंगस्टोन ने पिछले मैच में कुछ असरदार स्पैल डाले, लेकिन बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन औसत ही रहा हैं.
हेड तू हेड रिकॉर्ड (SA vs ENG ODI Head To Head)
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 70 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका का पड़ला भारी रहा हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 34 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि, इंग्लैंड ने 30 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं पांच मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है और एक मैच टाई पर समाप्त हुआ है. दोनों टीमें जब भी आमने सामने होती हैं तो फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है.
कराची पिच रिपोर्ट (National Stadium Pitch Report)
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. नेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा मदद करती हुई नजर आएगी. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलेगी, जबकि स्लो सरफेस की वजह से स्पिनर अपना जलवा दिखा सकते हैं. शाम के समय ड्यू मैच में एक अहम रोल निभा सकता है, जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीमें यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
कराची के मौसम का हाल (Karachi Weather Update)
एक्यूवेदर के अनुसार, शनिवार को कराची में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. आर्द्रता का स्तर 30-40 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है, बारिश की कोई संभावना भी जताई जा रहीं है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
दक्षिण अफ्रीका: रयान रिक्लटन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसेन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी.
इंग्लैंड: फिलिप सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)/टॉम बैंटन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जॉफ्रा आर्चर, साकिब महमूद/गस एटकिंसन, आदिल राशिद.