SA vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 21वें मैच में आज कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन (Sofia Garden) मैदान में दक्षिण अफ्रीका (South Africa ) का सामना पॉइंट्स टेबल में सबसे निचे चल रही अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ है. दोनों ही टीमों ने अब तक वर्ल्ड कप 2019 के इस टूर्नामेंट में जीत का स्वाद नहीं चखा है. ऐसे में आज के मैच में दोनों टीमें जीत का खाता खोलना चाहेंगी. अगर कार्डिफ के सोफिया गार्डन मैदान पर नजर डाले तो वहां का मौसम और विकेट का मिजाज कुछ तरह से हो सकता है-
कैसा रहेगा मौसम का हाल:
दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच मैच के दौरान बारिश हो सकती है, मौसम में नमी और ठंड भी है. बता दें कि शुक्रवार यानि 14 जून को यहां बारिश भी हुई थी.
पिच का कैसा रहेगा का हाल:
बता दें कि कार्डिफ का सोफिया गार्डन मैदान में सपाट हो सकती है जो बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त होती है. ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मैच देखा जा सकता है.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस.
अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद.