ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स में चोकर्स के नाम से विख्यात अफ्रीकी टीम की अगुवाई फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) करेंगे.
चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) की जगह अनुभवी सलामी बल्लेबाज हाशिल अमला (Hashim Amla) के उपर भरोसा जताया है. बता दें कि अमला इन दिनों अच्छे फॉर्म में नहीं हैं फिर भी उनके अनुभव के आधार पर वो टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
BREAKING: South Africa announce their squad for #CWC19! 🇿🇦 pic.twitter.com/TuTeY9bX0c
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) April 18, 2019
अफ्रीका ने टीम में दो ऑलराउंडर एंडिले फेलुकवायो और ड्वेन प्रेटोरियस को शामिल किया है. इस बार टीम में एक ही विकेटकीपर खिलाड़ी को शामिल किया गया है. क्विंटन डी कॉक ही इंग्लैंड में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. उनके बैकअप के तौर पर कोई भी खिलाड़ी टीम में नहीं है.
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेल स्टेन और एनरिच नॉर्टजे के कंधो पर रहेगी. वहीं स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा इमरान ताहिर व तबरेज शम्सी के उपर होगी.
संभावित 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-
फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, रासी वैन डर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, जेपी डुमिनी, ड्वेन प्रिटोरियस, डेल स्टेन, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्टजे, इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी.