सौरव गांगुली का चार देशों का वनडे टूर्नामेंट का आइडिया 'इनोवेटिव': केविन रॉबर्ट्स
सौरव गांगुली (Photo Credits: ANI)

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स मानते हैं कि बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली का चार देशों के बीच टूर्नामेंट का आइडिया काफी इनोवेटिव है. गांगुली ने भारत, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और एक अन्य टीम के बीच वनडे टूर्नामेंट कराने का विचार रखा है, जिसे हर ओर से सराहना मिल रही है.

क्रिकइंफो ने रॉबर्ट्स के हवाले से लिखा है, "यह इनोवेटिव थिंकिंग का उदाहरण है. बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर सौरव गांगुली की सोच सकारात्मक है. इतने कम समय में गांगुली ने कई नए काम किए हैं. भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेला और अब वह सुपर सीरीज का आइडिया लेकर आए हैं, जो काफी इनोवेटिव है."

यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली ने 40 मिनट में मेरा दिल जीत लिया: सकलैन मुश्ताक

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही इस टूर्नामेंट को लेकर हामी भर दी है. सीए ने कहा है कि वह अगले महीने भारत और बांग्लादेश का दौरा करेगा और उसी दौरान इस टूर्नामें को लेकर विस्तार से बात होगी.