Sourav Ganguly का कोविड-19 टेस्ट आया निगेटिव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है. डॉक्टरों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. डॉक्टरों ने बताया कि गांगुली को बुखार नहीं है.

BBCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Photo Credits: ANI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है. डॉक्टरों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. डॉक्टरों ने बताया कि गांगुली को बुखार नहीं है. गांगुली को शनिवार को दोपहर में सीने में दर्द के कारण कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि शनिवार रात को गांगुली अच्छे से सोए. उन्होंने ब्रेकफास्ट किया और सुबह की चाय भी पी. उनका ईसीजी भी कराया गया जो सुबह 10 बजे हुआ. इसका परिणाम संतोषजनक रहा.

अस्पताल ने बयान में कहा, "मेडिकल बोर्ड कल मिलेगा और आगे के ईलाज की चर्चा करेगी." गांगुली को शनिवार को सीने में दर्द हुआ था और ब्लैकआउट (आंखों के सामने अंधेरा छाना) के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने अपने परिवारिक ड़ॉक्टर को बुलाया जिन्होंने गांगुली को अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी. इसी के बाद उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में एक बजे भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें- Saurav Ganguly Admitted in Hospital: सौरव गांगुली से मिलने वुडलैंड्स अस्पताल पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी, कहा- वह अब ठीक हैं

गांगुली का ईलाज करने वाले डॉक्टर सरोज मोंडल ने कहा, "उनकी एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी की गई. वह अब स्थिर हैं. उनका दिल का दौरा पड़ने के काफी कारण थे. वह जल्दी अपनी आम दिनचर्या शुरू कर सकेंगे."

Share Now

संबंधित खबरें

IPL 2025 Schedule: BCCI ने किए आईपीएल के अगले तीन सीजन की तारीखों का ऐलान, यहां जानें विदेशी खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट, कुल मैचों की संख्या समेत कब होगा आगामी सीजन का आगाज

AUS vs IND, Border Gavaskar Trophy 2024 Full Schedule: डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदों को उड़ान देने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी टीम इंडिया, यहां देखें स्क्वाड और टाइम टेबल के साथ सीरीज का फुल शेड्यूल

Australia vs India: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'रोहित की फैमिली पूरी हो गई, अब उन्हें पर्थ टेस्ट खेलना चाहिए'

R Ashwin Stats In Test Cricket Againts Australia: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन, स्टार आलराउंडर के आकंड़ों पर एक नजर

\